अजगरा व शिवपुर विधानसभा क्षेत्र में लगेंगे 47 नए ट्रांसफार्मर, दूर होगी बिजली की समस्या 

अजगरा व शिवपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में 47 नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। वहीं जर्जर तार व पोल भी दुरूस्त होंगे। इससे क्षेत्र में बिजली की समस्या दूर होगी। केंद्रीय मंत्री व सांसद डा. महेंद्रनाथ पांडेय ने इसके लिए पहल की। इसके बाद बिजली विभाग सक्रिय हुआ। 

 
 

वाराणसी। अजगरा व शिवपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में 47 नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। वहीं जर्जर तार व पोल भी दुरूस्त होंगे। इससे क्षेत्र में बिजली की समस्या दूर होगी। केंद्रीय मंत्री व सांसद डा. महेंद्रनाथ पांडेय ने इसके लिए पहल की। इसके बाद बिजली विभाग सक्रिय हुआ। 


अजगरा विधानसभा के रौनाकलां, रौना खुर्द, बेला,  चंद्रावती,  उगापुर,  गरथौली, मोलनापुर, भदहां कलां, रजनहियां, कैथी, बभनपुरा, मोकलपुर,  नवापुरा, सथवां, गोपपुर, सरैया, जयरामपुर समेत 47 गांवों में नए ट्रांसफार्मर व 10 किलोमीटर एलटीए बी केबल के साथ 739 पोल लगेंगे। इसकी अनुमानित कीमत 2.1 करोड़ है। 

सांसद के विद्युत प्रतिनिधि जयप्रकाश पांडेय ने बताया कि चोलापुर व चिरईगांव विकास खंड के 47 गांवों में लो बोल्टेज की समस्या थी। जर्जर तार व खंम्भे की वजह से ट्रिपिंग होती थी। उपभोक्ताओं की मांग पर चंदौली सांसद व केंद्रीय मंत्री ने विद्युत वितरण निगम के आला-अधिकारी के साथ विगत माह निर्देश दिया था। कार्य की शुरुआत के लिए अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण निगम ग्रामीण चिरईगांव भारत भूषण राय के साथ गांवों का दौरा कर इस विद्युतीकरण विस्तार योजना का भौतिक सत्यापन किया गया।