दुकान के कैश बाक्स से 44 हजार ले उड़ीं युवतियां, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
- डाक्टर को देने के लिए दुकानदार ने कैश बाक्स में रखे थे रुपये
- दुकान खुली छोड़कर हरदेउवा बाजार में दवा लेने गए थे दुकानदार अवधेश
- दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैश बाक्स तोड़कर पैसे ले जाती दिखीं युवतियां
वाराणसी। सेवापुरी कस्बा के सब्जी मंडी के समीप जनरल स्टोर की दुकान के कैश बाक्स का ताला तोड़कर युवतियों ने 44 हजार रुपये पर हांथ साफ कर दिया। दुकान में पहुंचने के बाद ग्राहकों में व्यस्त हो गए। जब डाक्टर को पैसे देने की बारी आई तो कैश बाक्स पर उनकी नजर गई। कैश बाक्स से रुपये गायब देख उनके होश उड़ गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने में जुटी रही। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में युवतियां कैश बाक्स तोड़कर रुपये ले जाती दिखीं।
जंसा गांव निवासी अवधेश मौर्य का जनरल स्टोर जंसा कस्बे में है। उन्होंने एक डॉक्टर को 44 हजार रुपये देने के लिए दुकान के कैशबॉक्स में रखकर दुकान खुली छोड़कर हरदेउवा बाजार में दवा लेने गए थे। वापस लौटे तो कैश बाक्स का ताला टूटा था। वहीं अंदर रखे रुपये भी गायब थे। रखकर ताला बंद कर उसमें पैसे रखे थे। दुकान खुली छोड़कर वह जंसा बाजार के पास हरदेउवा में दवा लेने चले गए थे। लौटकर आने के बाद दुकान में व्यस्त हो गए। दोपहर बाद जब रुपये लेने के लिए डॉक्टर आए तो दुकानदार ने कैश बॉक्स खोला और देखा कि रुपये गायब थे।
दुकान में लगे सीसी कैमरे की फुटेज को उन्होंने खंगाला तो दो युवतियां रुपये निकाल कर जाती दिखीं। अवधेश की सूचना के आधार पर जंसा थाने की पुलिस सीसी कैमरे की फुटेज की मदद से दोनों युवतियों को चिह्नित करने का प्रयास कर रही है।