डीडीयू चिकित्सालय में 42 बेड का पीडियाट्रिक वार्ड शुरू, राज्यमंत्री ने किया शुभारंभ

काशी के सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत वाराणसी के मंडलीय और जिला चिकित्सालयों समेत समस्त ग्रामीण व शहरी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल ने पांडेयपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय अस्पताल में किया। मंत्री ने समस्त स्टालों का निरीक्षण किया और लाभार्थियों से मुलाकात कर उन्हें सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने 42 शैय्या युक्त डेडिकेटेड पीडियाट्रिक यूनिट का फीता काटकर उद्घाटन भी किया।
 

- मंडलीय व जिला चिकित्सालय समेत सीएचसी-पीएचसी पर लगा ‘हेल्थ कैंप’
- स्वच्छता ही सेवा अभियान, चिकित्सालय परिसर में साफ-सफाई रखने का दिया संदेश
- शिविर में 8478 लोगों का हुआ पंजीकरण, 166 पात्र लाभार्थियों के बने आयुष्मान कार्ड        

वाराणसी। काशी के सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत वाराणसी के मंडलीय और जिला चिकित्सालयों समेत समस्त ग्रामीण व शहरी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल ने पांडेयपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय अस्पताल में किया। मंत्री ने समस्त स्टालों का निरीक्षण किया और लाभार्थियों से मुलाकात कर उन्हें सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने 42 शैय्या युक्त डेडिकेटेड पीडियाट्रिक यूनिट का फीता काटकर उद्घाटन भी किया।

शिविरों में टीबी मुक्त भारत निक्षय दिवस, नियमित टीकाकरण, और स्वच्छता अभियान जैसे विभिन्न पहलुओं पर जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। कार्यक्रम के दौरान अस्पताल परिसरों में स्वच्छता का संदेश दिया गया। टीबी मरीजों को पोषण पोटली भी प्रदान की गई। इसी क्रम में दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के कबीरचौरा स्थित श्री शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय में पूर्व मंत्री एवं शहर दक्षिणी विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना समेत अन्य योजनाओं के स्टालों का निरीक्षण किया और शहरी पीएचसी बेनिया के प्रसव केंद्र को पुनः शुरू किए जाने पर विभाग की सराहना की। उन्होंने कोनिया और जैतपुरा शहरी पीएचसी में जननी सुरक्षा योजना वार्ड बनाने का आश्वासन दिया और राजघाट अर्बन पीएचसी के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने की अपील की।

कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने भेलूपुर स्थित स्वामी विवेकानंद मेमोरियल राजकीय चिकित्सालय में स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए 'सबका साथ, सबका स्वास्थ्य और सबका विकास' का संदेश दिया। सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि समस्त स्वास्थ्य इकाइयों में कुल 8478 लोगों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 8289 लोगों को उपचार व परामर्श दिया गया। 166 पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। शहरी राजकीय चिकित्सालयों में 4260 लोगों का पंजीकरण हुआ, जबकि 4220 लोगों को उपचार मिला और 65 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। ब्लॉक स्तर पर 4218 लोगों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 4069 को उपचार मिला और 101 आयुष्मान कार्ड जारी किए गए। ब्लॉक स्तर पर भी विभिन्न सीएचसी और पीएचसी में स्थानीय विधायकों और प्रतिनिधियों ने शिविरों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्यकर्मी और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।