मिर्जामुराद में अज्ञात वाहन के टक्कर से कार पलटी, 4 घायल, ट्रामा सेंटर में चल रहा इलाज
May 1, 2025, 17:29 IST
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के डंगहरिया गांव के समीप नेशनल हाईवे पर गुरुवार की सुबह अज्ञात वाहन के टक्कर से एक कार पलट गई। जिसमें कार में सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
ग्रामीणों को सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने सभी कार सवार घायलों को इलाज हेतू ट्रामा सेंटर भेज दी। जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्रयागराज निवासी अंकित कुमार, आलोक कुमार, विशाल कुमार व गौतम कुमार वाराणसी से एक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित हो वापस प्रयागराज जा रहे थे। इसी बीच डंगहरिया गांव के समीप नेशनल हाईवे पर एक अज्ञात वाहन ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर जा पलट गईं। इधर मौका देख अज्ञात वाहन चालक समेत प्रयागराज की तरफ भाग निकला।