प्रेमलता आईटीआई कालेज में 32 छात्रों को मिला टैबलेट, विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने किया वितरित
रिपोर्ट : सोनू कुमार
वाराणसी। आदर्श नगर कोनिया स्थित प्रेमलता निजी आईटीआई कालेज के प्रांगण में उत्तर प्रदेश सरकार की प्रभावी योजना यूपी फ्री टेबलेट/स्मार्टफोन योजना 2021-22 के अंतर्गत टेबलेट/स्मार्टफोन वितरण एवं शैक्षिक टेक्निकल इंस्टिट्यूट का उदघाटन मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री नीलकंठ तिवारी विधायक, शहर दक्षिणी वाराणसी ने फीता काट कर किया।
इस मौके पर आईटीआई कालेज के प्रबंधक रामआसरे प्रसाद कुशवाहा के द्वारा मुख्य अतिथि को पुरे संस्थान का अवलोकन कराया गया। तत्पश्चात इंस्टिट्यूट सभागार में शंख ध्वनि व दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। मुख्य अतिथि एवं अतिथियों का माल्यार्पण प्रबंधक, प्रधानाचार्य व शिक्षकों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में आदर्श ज्ञान कुंज बालिका विद्यालय के छात्र-छात्राओं को योग प्रशिक्षण का प्रशस्ति पत्र वितरण के साथ प्रेमलता आईटीआई के 32 प्रशिक्षणरत छात्र-छात्राओं को "यूपी फ्री टेबलेट / स्मार्टफोन योजना 2021-22 के तहत मुख्य अतिथि ने अपनी शुभकामनाओं सहित टेबलेट का वितरण किया।
कार्यक्रम में प्रबंधक राम आसरे प्रसाद कुशवाहा, प्रधानाचार्य राजीव कुमार सिंह, आनंद कुमार, अशोक सिंह, रुपेश कुमार कुशवाहा, मनोज कुमार, आनंद कुमार, मौजद रहे।