वाराणसी :  IIVR की 30वीं शोध समिति की बैठक, जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों पर चर्चा 

आईआईवीआर (IIVR) की शोध समिति की 30वीं बैठक बुधवार को आरंभ हुई। कार्यकारी निदेशक डा. नागेंद्र राय की अध्यक्षता में आयोजित मीटिंग में जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों की चर्चा की गई। मीटिंग 5 जुलाई तक चलेगी। 
 

वाराणसी। आईआईवीआर (IIVR) की शोध समिति की 30वीं बैठक बुधवार को आरंभ हुई। कार्यकारी निदेशक डा. नागेंद्र राय की अध्यक्षता में आयोजित मीटिंग में जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों की चर्चा की गई। मीटिंग 5 जुलाई तक चलेगी। 

संस्थान में पीएमई सेल के मानद अध्यक्ष डॉ पीएम सिंह ने वैज्ञानिकों का स्वागत किया। उन्होंने गत वर्ष की वैज्ञानिक गतिविधियों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। इसमें संस्थान के वैज्ञानिकों की कई उल्लेखनीय उपलब्धियां शामिल हैं। निदेशक डॉ नागेंद्र राय ने कहा कि संस्थान के वैज्ञानिक केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से सब्जी अनुसंधान में नई किस्मों के विकास, उत्पादन तकनीकियों के समायोजन में सुधार से अधिक उत्पादन, मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार, कम पानी एवं अल्प मात्रा में कृषि रसायनों के उपयोग, तथा उन्नत विधाओं जैसे जीनोम एडिटिंग, प्रोटियोंमिक्स, मेटाबोलोमिक्स एवं बायोइन्फरमेटिक्स के माध्यम से किस्म सुधार जैसी शोध गतिविधियों में लगे हैं। 

समग्र रूप से जलवायु परिवर्तन तथा रोगों एवम कीटों के दुष्प्रभाव से सब्जी फसलों के उत्पादन एवं गुणवत्ता सुधार में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि संस्थान के सामाजिक उत्तरदायित्व की पूर्ति हेतु वैज्ञानिक क्लस्टर के रूप में गांवों में जाकर एससी एवं एसटी किसानों के लिए सरकार की सब-प्लान की योजनाओं के माध्यम से विभिन्न जिले के किसानों तक टेक्नोलॉजी, बीज तथा फार्म मशीनरी को पहुंचा रहे हैं। बैठक में वैज्ञानिकों की ओर से उनकी ओर से गत वर्ष किए गए शोध एवम विकास कार्यों पर प्रस्तुतीकरण किया जाता है और आगे होने वाली गतिविधियों के बारे में बताया जाता है। प्रधान वैज्ञानिक डॉ डी राम ने एक्शन टेकन रिपोर्ट पर प्रस्तुति दी। 

बैठक में विभागीय अध्यक्षों डॉ एबी सिंह, डॉ एएन सिंह, पीसी हेड डॉ राजेश कुमार, वर्तमान पीएमई चेयरमैन डॉ एस के सिंह सहित वैज्ञानिक उपस्थित रहे। यह जानकारी संस्थान के मीडिया सेल चेयरमैन प्रधान वैज्ञानिक डॉ डीपी सिंह की ओर से दी गई है। बैठक अगले तीन दिनों तक चलेगी। इसमें विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। विशेषज्ञ अपनी राय देंगे।