मंडलायुक्त की अध्यक्षता में वाराणसी स्मार्ट सिटी की 30वीं बोर्ड बैठक संपन्न
Updated: Dec 29, 2023, 20:04 IST
वाराणसी। शुक्रवार 29 दिसंबर को मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में वाराणसी स्मार्ट सिटी की 30वीं बोर्ड बैठक आहूत की गई। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अक्षत वर्मा, उपाध्यक्ष वा.वि.प्रा. पुलकित गर्ग, मुख्य महाप्रबंधक डॉ. डी. वासुदेवन, महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) संदीप कुमार, मुख्य अभियंता अमरेन्द्र तिवारी समेत अन्यजन उपस्थित रहे।
बैठक संबंधित बिंदु निम्नवत् हैं-
बोर्ड द्वारा सर्वप्रथम अक्षत वर्मा, नगर आयुक्त को बतौर मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा निदेशक एवं पुलकित गर्ग, उपाध्यक्ष, वा.वि.प्रा. को बतौर पदेन निदेशक नियुक्त किए जाने पर अपनी संस्तुति दी गई तथा अभिनंदन किया गया।
- बोर्ड द्वारा पूर्व में वाराणसी स्मार्ट सिटी अन्तर्गत क्रियान्वित परियोजनाओं के स्थानीयजन, पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं द्वारा उपयोग एवं लाभ आदि के बिंदुओं पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय द्वारा इंपैक्ट स्टडी एवं ऐकडेमिक रिसर्च आदि का कार्य कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन में बोर्ड को यह अवगत कराया गया कि वाराणसी स्मार्ट सिटी एवं प्रबंधन अध्ययन संस्थान, काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में उक्त कार्य हेतु सर्वेक्षण का कार्य पूर्ण किया गया है तथा जनवरी माह के अंतिम सप्ताह तक रिपोर्ट ड्राफ़्टिंग का कार्य पूर्ण किया जाएगा।
- तदोपरांत बोर्ड सिगरा स्टेडियम पुनर्विकास कार्य की समीक्षा की गई तथा यह निर्देशित किया गया कि स्टेडियम में फ़र्नीचर एवं इक्वीपमेंट्स के क्रय के कार्य हेतु आगामी सप्ताह तक निविदा प्रकाशित किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
- नमो घाट पुनर्विकास कार्य परियोजना के संदर्भ में यह निर्णय किया गया कि निर्मित पाथवे में कोबल स्टोन तथा पेवर ब्लॉक से पैटर्न के आधार पर बनाए जाने की कार्यायोजन बनाते हुए कार्य किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
- बोर्ड द्वारा यह भी निर्णय किया गया की नमो घाट पर विभिन्न स्थानों पर प्रसाधन बनाए जाने हेतु भी प्रस्ताव तैयार किया जाए।
- बोर्ड द्वारा यह निर्देशित किया गया कि वाराणसी नगर निगम, वाराणसी स्मार्ट सिटी द्वारा शहर की मार्गों, घाटों एवं अन्य लोकप्रिय स्थलों पर थीमैटिक वाल आर्ट, एक्रिलिक पेस्टिंग, साइनेज समेत अन्य सौंदर्यीकरण के कार्य हेतु प्रस्ताव बनाया जाए।
- बोर्ड द्वारा 07 घाटों पर फ्लोटिंग जेट्टी चेजिंग रूम (10-पुरुष एवं 10-महिला हेतु) लगाये जाने के कार्य के संदर्भ में यह निर्देशित किया गया कि मकर संक्रांति स्नान के पूर्व समस्त घाटों पर फ्लोटिंग जेट्टी चेजिंग रूम लगाये जाने का कार्य पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
- बोर्ड द्वारा सिगरा स्टेडियम एप्रोच मार्गों तथा परिधिमार्गों पर चौड़ीकरण, रिसर्फेसिंग, आदि कार्य हेतु लोक निर्माण विभाग से समन्वय स्थापित कर अग्रेतर कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
- काशी-दर्शन पास परियोजना के संदर्भ में बोर्ड द्वारा यह निर्देशित किया गया कि श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर सुगम दर्शन हेतु मंदिर सुविधा डेस्क पर श्रद्धालुओं को टिकट तथा क्यू.आर. कोड प्रिंट किए जाने की सुविधा दी जाए तथा फीडबैक के माध्यम से यूज़र एक्सपीरियंस की भी साप्ताहिक समीक्षा की जाए।