लक्ज़री लाइफ जीने के लिए करते थे चोरी, तीन बाइक व पार्ट्स के साथ 3 शातिर गिरफ्तार

 
वाराणसी। कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को तीन शातिर चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उनके पास से मोटर साइकिल व चोरी की मोटर साइकिल के पार्टस को बरामद किया गया।

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पुलिस आयुक्त द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर व चोरी लूट की घटनाओं पर रोक लगाने को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत बिन्दु माधव मंदिर के पास से चोरी गयी बाइक को बारामद करने के लिए गठित टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरों व अन्य माध्यम से चोरी करने वाले तीन  शातिर चोर की पहचान कर मुखबिर की सूचना पर मछोदरी पार्क के पास से गिरफ्तार किया गया। 

गिरफ्तार आरोपी आदर्श पाल (23 वर्ष), जावेद अहमद (25 वर्ष) व कुणाल शर्मा (23 वर्ष) लालपुर पांडेयपुर थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों के रहने वाले हैं। पुलिस की पूछताछ में उन्होंने बताया कि अपनी लग्जरी जीवन के लिए चोरी करते थे।

आरोपियों की गिरफ्तारी करने वाली टीम में इंस्पेक्टर कोतवाली राजीव कुमार सिंह, एसआई हरिनाथ सिंह, कांस्टेबल शिवम भारती, कांस्टेबल सूरज यादव, कांस्टेबल अरुण कुमार व्यास व कांस्टेबल सत्यम चौरसिया शामिल रहे।