BHU के सुपर स्पेशियालिटी ब्लाक में नियुक्त होंगे 25 नए डॉक्टर, भेजा गया प्रस्ताव

वाराणसी। बीएचयू अस्पताल के सुपर स्पेशियालिटी ब्लाक में चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए प्रस्ताव बना है। ब्लाक के आठ विभागों के लिए चिकित्सा विज्ञान संस्थान की ओर से विश्वविद्यालय को 25 डॉक्टरों की नियुक्ति का प्रस्ताव भेजा गया है। 

 

वाराणसी। बीएचयू अस्पताल के सुपर स्पेशियालिटी ब्लाक में चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए प्रस्ताव बना है। ब्लाक के आठ विभागों के लिए चिकित्सा विज्ञान संस्थान की ओर से विश्वविद्यालय को 25 डॉक्टरों की नियुक्ति का प्रस्ताव भेजा गया है। 

यह नियुक्तियां गैस्ट्रोएंट्रोलाजी, इंडोक्राइनोलाजी, न्यूरोलाजी, न्यूरोसर्जरी, नेफ्रोलाजी, यूरोलाजी, कार्डियोलाजी, कार्डियोथोरेसिक विभाग में होगी। 

आईएमएस के निदेशक प्रो एसके सिंह ने बताया कि प्रस्ताव आरएसी को भेजा गया है। स्वीकृति मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। 

बताया कि इन पदों के भरने से यहां पर चिकित्सा सुविधाएं और बेहतर हो जाएंगी। मरीजों को हर रोग का आधुनिकतम उपचार मिलने लगेगा।