काशी में हुई महिला नौका दौड़ प्रतियोगिता, महिलाओं के उत्थान के लिए 20 महिलाओं ने लिया भाग

 
वाराणसी। विश्वमांगल्य सभा के तत्वाधान में काशी के पंचगंगा घाट से महिला नौका दौड़ का आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम विश्वमांगल्य सभा की काशी इकाई द्वारा महिला नौका दौड़ रूपी सामजिकता और सौहार्द के रूप में महिलाओं के उत्थान तथा समानता के आधार को ध्यान में रखकर मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस दौरान शिवांगिनी द्विवेदी, अभिलाष, आंनद प्रभा, श्रुति देशपांडे आदि मातृशक्तियों की मंच पर उपस्थिति रही।


शिवांगीनी ने अपने वक्तव्य में कहा कि माता का मातृत्व भाव स्थायी करना तथा समाज व राष्ट्र का उत्थान करना मातृशक्ति का प्रथम कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि काशी की महिलाओं ने इतिहास रच दिया है। उत्तर भारत की पहली महिला नौका दौड़ प्रतियोगिता में हमारी नारीशक्ति ने यह स्पष्ट संदेश दे दिया कि वह जननी भी हैं और पालकपोषिणी भी हैं। 

इस प्रतियोगिता में लगभग 20 से अधिक महिला प्रतिभागियों ने स्पर्धा में भाग लिया और आगे भी इस प्रकार की प्रतियोगिताएं में भाग लेने का अन्क्ल्प लिया। जिससे महिलाओं का आत्मसम्मान बढ़े एवं उनकी योग्यता में निखार आता रहे। 

कार्यक्रम में विश्वमांग्लय सभा की उत्तर प्रदेश संयोजिका प्रियंका, सहकार भारती के विपणन प्रमुख सुरेंद्र सिंह चौहान, सहित अनेक जनपदों से आयी सैकड़ों महिलाओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के आयोजन में काशी प्रांत की विश्वमांग्लय सभा की कार्यकत्ताओं व स्वयं सेवको का विशेष योगदान रहा।