IIT BHU में लगाए गए 151 पौधे, छात्रों को पौधा लगाकर संरक्षण को किया प्रेरित 

आईआईटी बीएचयू के सिविल इंजीनियरिंग विभाग में हॉर्टिकल्चर यूनिट, बीएचयू के सहयोग से ’एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान आम, अमला, अमलतास, पारिजातक आदि के कुल 151 पौधे लगाए गए। मुख्य अतिथि संस्थान के निदेशक प्रोफेसर अमित पात्रा ने छात्रों को भी पौधे लगाने और संरक्षण के लिए प्रेरित किया। 
 

वाराणसी। आईआईटी बीएचयू के सिविल इंजीनियरिंग विभाग में हॉर्टिकल्चर यूनिट, बीएचयू के सहयोग से ’एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान आम, अमला, अमलतास, पारिजातक आदि के कुल 151 पौधे लगाए गए। मुख्य अतिथि संस्थान के निदेशक प्रोफेसर अमित पात्रा ने छात्रों को भी पौधे लगाने और संरक्षण के लिए प्रेरित किया। 

निदेशक ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा और इसे और बेहतर बनाने के लिए हर व्यक्ति को आगे आना होगा। उन्होंने संस्थान में अध्ययन कर रहे प्रत्येक छात्रों से आग्रह किया कि संस्थान में अपने अध्ययन काल में एक पौधा अवश्य लगाएं और पूरे एकेडमिक वर्ष में उसकी स्वयं देखभाल भी करें। इससे न सिर्फ उनके और पेड़-पौधों के बीच आपसी रिश्ते बनेंगे, बल्कि पर्यावरण के लिए भी यह बेहतर पहल होगी। 

इस अवसर पर सिविल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एस. मंडल ने सभी संकाय सदस्यों और छात्रों को एक पेड़ अपनाने के लिए आमंत्रित किया। व्यक्तिगत रूप से इन पौधों की देखभाल करने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर प्रोफेसर राजेश कुमार, प्रोफेसर ब्रिंद कुमार, कार्यक्रम संयोजक प्रोफेसर पीआर मैती, डॉ अग्निवेश पी. समेत विभाग के फैकल्टी, छात्र और कर्मचारी उपस्थित रहे।