मिर्जामुराद में 13 वर्षीय किशोरी का अपहरण, पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
जानकारी के अनुसार, एक गांव निवासिनी 13 वर्षीय किशोरी 26 जून को घर से रहस्यमय तरीके से गायब हो गई थी। परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका कुछ नहीं पता लगा। थक हारकर किशोरी के पिता ने सहायक पुलिस आयुक्त के कार्यालय पहुंच लिखित शिकायत पत्र दिया। जिसमें उन्होंने बताया कि पप्पू नामक युवक घूमाने के बहाने से उनकी पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया। इस दौरान कई जेवर व 20 हजार रुपए नगद भी पुत्री के साथ चला गया है। सहायक पुलिस आयुक्त के आदेश पर शुक्रवार को मिर्जामुराद पुलिस ने सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया।
प्रभारी निरीक्षक मिर्जामुराद अजय वर्मा ने बताया कि एक नाबालिग के गायब होने की सूचना प्राप्त हुई है। अभियोग पंजीकृत किया जा चुका है, टीमें गठित कर दी गई हैं। जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही किशोरी को बरामद कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।