नए साल में बनारस में बनेंगे 12 नए सीएनजी स्टेशन, होगी सहूलियत
जिले में 2024 में 12 नए सीएनजी स्टेशन बनेंगे। वर्तमान में वाराणसी में 26 सीएनजी स्टेशन संचालित हो रहे हैं। इनसे प्रतिदिन 70 हजार किलोग्राम सीएनजी की खपत हो रही है।
Dec 30, 2023, 12:06 IST
वाराणसी। जिले में 2024 में 12 नए सीएनजी स्टेशन बनेंगे। वर्तमान में वाराणसी में 26 सीएनजी स्टेशन संचालित हो रहे हैं। इनसे प्रतिदिन 70 हजार किलोग्राम सीएनजी की खपत हो रही है।
गाजीपुर को जाने वाले रिंग रोड, राजातालाब में दो, डाफी, अखरी बाईपास, पिंडरा, वरुणा पुल के पास और नदेसर में सीएनजी स्टेशन बढ़ेंगे। इससे प्रदूषण कम होगा। वहीं सीएनजी ग्राहकों को भी सुविधा होगी।