वाराणसी में अब तक डेंगू के 115 मरीज मिले, बरतें सावधानी
जिले में डेंगू का प्रकोप जारी है। अब तक 115 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। वहीं गुरुवार को भी दो महिलाओं समेत तीन लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है।
Oct 18, 2024, 10:28 IST
वाराणसी। जिले में डेंगू का प्रकोप जारी है। अब तक 115 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। वहीं गुरुवार को भी दो महिलाओं समेत तीन लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से 455 घरों में लार्वा की जांच की गई। इस दौरान तीन घरों में डेंगू का लार्वा मिला। इसल पर गृहस्वामियों को नोटिस दी गई।
जिला मलेरिया अधिकारी एससी पांडेय ने बताया कि सलारपुर में 24 वर्षीय युवती, अवलेशपुर में 51 वर्षीय महिला, कादीपुर में 32 वर्षीय युवक की डेंगू जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है। जिले में अब तक कुल 115 मरीज मिल चुके हैं।