11 जनवरी 2024 : वाराणसी @ 9 PM : पढ़ें- दिनभर की अहम खबरें

 
वाराणसी में गुरुवार को दिनभर खबरों की हलचल रही, पढ़िए आज के 10 महत्वपूर्ण समाचार।

नंबर- 10
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ परिसर में गुरुवार को दो गुटों में जबरदस्त बवाल हुआ। परिसर में कुछ बाहरी छात्र आ गए थे। देखते ही देखते दोनों पक्ष की ओर से काफी भीड़ जमा हो गई और हाथापाई शुरू हो गई। इसी दौरान एक युवक ने दूसरे पर पिस्टल तान दी। घटना की सूचना पर एसीपी नीतू सिगरा थाने की फ़ोर्स के साथ पहुंची और पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

नंबर- 9
कोयला बाजार में दुकान में आग से दो के जिंदा जलकर मौत की घटना में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने संतोष की पत्नी अंजना के भाई भदऊं चुंगी निवासी मनोज भारती की तहरीर के आधार पर कोयला बाजार स्थित दुकान के दुकानदार रिजवान के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। मंगलवार की सुबह जहांगीर की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी, जिसमे उसके स्टाफ फैजान और त्रिलोचन बाजार, मच्छोदरी निवासी संतोष कुमार भारती की मौत हो गई थी। वहीं, एक अन्य किशोर आकिब झुलस गया था।
नंबर- 8

इस बार जनवरी में एक और दीपावली मनायी जाएगी। जी हां, रामलला के रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन राम के आराध्य शिव की नगरी काशी में दीपोत्सव मनाने की तैयारी है। काशी के सांसद नरेंद्र मोदी ने भी इसके लिए देशवासियों से अपील की है। ऐसे में बीजेपी ने भी इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। बीजेपी घर-घर जाकर दीपोत्सव के लिए दीप बांट रही है। वाराणसी के प्रभारी व एमएलसी अरुण पाठक ने गुरुवार को मलिन बस्तियों में दीप बांटे। 

नंबर- 7

देश के दूसरे प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि रामनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्मृति भवन संग्रहालय में गुरुवार को मनाई गई। इस दौरान शास्त्री जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। वहीं संगोष्ठी में उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर मानस पाठ का भी आयोजन किया गया। वाराणसी (संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश) की ओर से भारतीय जनजागरण समिति के सहयोग कार्यक्रम आयोजित हुआ। 

नंबर- 6

शहर की पांच प्रमुख सड़कों के डिवाइडर पर पौधे लगाकर सिटी फारेस्ट के रूप में विकसित किया जाएगा। इससे लोगों को शहर में जंगल वाला फील आएगा। प्रदूषण नियंत्रण की कवायद के तहत यह किया जा रहा है। इसको लेकर प्रशासन ने मुकम्मल प्लान तैयार किया है। योजना के तहत सबसे पहले लहरतारा मंडुवाडीह के बीच करीब 100 मीटर तक सिटी फॉरेस्ट का पायलट प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। इसके साथ ही शहर में मोहनसराय से बौलिया, लहरतारा से लंका, कचहरी से संदहा, चांदपुर से अकेलवा, पांडेयपुर कालीमाता मंदिर से रिंग रोड तक सड़क पर इसी तर्ज पर डिवाइडर विकसित किए जाएंगे। 

नंबर- 5

विकसित भारत संकल्प यात्रा अपने अंतिम चरण पर है। इसी बीच त्रिपुरा से वाराणसी आई मीडिया टीम ने गुरुवार को संकल्प यात्रा का मुआयना क़िया। इस दौरान सीडीओ हिमांशु नागपाल ने उन्हें इस कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सीडीओ ने कहा कि जिले में दो तरह से विकसित भारत संकल्प यात्रा चलाया जा रहा है, एक शहरी क्षेत्र में और एक ग्रामीण क्षेत्र में। संकल्प यात्रा में जो भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित रह गए हैं उनकी पात्रता का सत्यापन करके उन्हें मौके पर संबद्ध योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। 

नंबर- 4
अयोध्या में भगवान श्री राम जन्मभूमि पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को की जाएगी। ऐसे में इस देशव्यापी उत्सव में वाराणसी का इस्कॉन मंदिर भी अपनी भूमिका निभा रहा है। यहां रामोत्सव के मद्देनजर ‘राम का स्वागत’ थीम पर कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई हैं।  इनमे निबंध लेखन, चित्रकला और क्विज का आयोजन किया जा रहा है। जो कि ‘भगवान राम का स्वागत’ विषय पर आधारित हैं। 

नंबर- 3

काशी के बांसुरी वादक मुश्ताक का अंदाज इन दिनों लोगों को काफी पसंद आ रहा है। मुस्ताक काशी के अस्सी घाट पर बड़ी खूबसूरती से बांसुरी बजाते हैं। मुस्ताक के बांसुरी की आवाज़ सुनकर लगता है कि जैसे उनकी आवाज़ में साक्षात सरस्वती का वास हो। काशी के अस्सी घाट पर मुस्ताक करीब 30 वर्षों से बांसुरी बनाने और बेचने के साथ साथ मुफ्त में सिखाने का भी काम करते हैं। इन दिनों उनके पास जो भी आ रहा प्रभु राम के गीतों की धुन सुनने और सीखने का डिमांड कर रहा।

नंबर- 2

कमिश्नरेट के शिवपुर थाने की पुलिस ने लूट की  घटना का सफल अनावरण किया है। पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से दो मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा समेत कारतूस और लगभग एक किलो गांजा बरामद किया है. अभियुक्त संदीप कुमार गोंड कैंट थाना क्षेत्र के टकटकपुर व रजनी चौबे उर्फ़ राजा लंका थाना क्षेत्र के सीर गोवर्धनपुर क्षेत्र का रहने वाला है। संदीप कुमार गौड़ अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का फुटबाल खिलाड़ी रहा है जो स्पोर्ट कोटे में ही पूर्व में वर्ष 2011 में आर्मी में सोल्जर की नौकरी करता था तथा इंडिया फुटबाल टीम से वर्ष 2011 में ब्राजील तथा अमेरिका आदि जाकर फुटबाल मैच भी खेला है।

नंबर- 1


स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत बेस्ट गंगा टाउन अवार्ड में वाराणसी को देश में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है। सर्वेक्षण में देश में 88 शहरों ने प्रतिभाग किया  था। इसमें वाराणसी अव्वल रहा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के हाथों से प्रदेश के नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने पुरस्कार प्राप्त किया। साथ में महापौर अशोक कुमार तिवारी, नगरीय निकाय, उत्तर प्रदेश के निदेशक डा. नितिन बंसल, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा तथा निवर्तमान नगर आयुक्त शिपू गिरि मंच पर उपस्थित रहे। वाराणसी को यह उपलब्धि तीसरी बार हासिल हुई है। इसके पूर्व 2020, 2021 में भी यह पुरस्कार मिला था।