10th International Yoga Day: 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सनबीम वीमेन कॉलेज के छात्राओं ने किया योग, निरोगी काया का दिया संदेश
वाराणसी। 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर काशी में एक साथ एक लाख लोगों ने योग किया। मंदिर, घाट, पार्क, स्कूल, कॉलेज, प्रशासनिक दफ्तरों में लोगों ने योग किया।
इसी क्रम में जिला प्रशासन द्वारा श्री काशी विश्वनाथ धाम में आयोजित योग समारोह में सनबीम कॉलेज फॉर वीमेन भगवानपुर की छात्राओं ने योग किया। काशी विश्वनाथ धाम में छात्राओं ने योग कर विश्व को निरोग रहने का संदेश दिया। कॉलेज प्रशासन के ओर से इस वर्ष योग दिवस का विषय स्वयं और समाज के लिए योग था।
योग शिविर में विभिन्न प्रकार के आसनों का अभ्यास कराया गया। जिसमें ताड़ासन, भुजंगासन, मकरासन, त्रिकोणासन, वज्रासन, वृक्षासन, उष्ट्रासन तथा अर्ध चंद्रासन इत्यादि रहे। इस अवसर पर कॉलेज के उप प्राचार्य डॉ. सौरभ ने छात्राओं की सराहन करते हुए कहा कि योग को हमें अपने जीवन में दैनिक रूप से शामिल करना चाहिए जिससे मनुष्य जीवन भर स्वस्थ व निरोगी रहेगा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना सनबीम कॉलेज फॉर विमेन भगवानपुर की स्वयं सेविकाएं हंसिका गुप्ता, साक्षी राय, सोनम यादव, मानसी सचदेव तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी हेरम्ब कुमार मिश्र सहित कालेज के अभिषेक वत्स, अजय शर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।