लोकबंधु राज नारायण का 106 वीं जयंती एवं महाविद्यालय स्थापना दिवस समारोह मनाया गया
वाराणसी। डॉ. राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय भैरव तालाब राजातालाब के संस्थापक लोकबंधु राज नारायण की गुरुवार को 106 वीं जयंती एवं महाविद्यालय का स्थापना दिवस मनाया गया। महाविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकबंधु राज नारायण के बड़े पुत्र व महाविद्यालय के संरक्षक राधे मोहन सिंह, विशिष्ट अतिथि डॉ. काशीनाथ सिंह, पूर्व प्राचार्य महाविद्यालय के अध्यक्ष जयकेश मिश्रा, प्रबंधक तोयज कुमार सिंह और महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर आशुतोष कुमार द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने लोकबंधु की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर याद किया व महाविद्यालय के संरक्षक में अपने पिता के स्मरणों को याद करते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को सुनाया तथा बताया कि हमारे पिता पूरे समाज को परिवार मानते थे अपने परिवार को कभी परिवार नहीं माना। इसीलिए उन्हें लोकबंधु कहा करते थे।
इस अवसर पर डॉक्टर काशीनाथ सिंह व प्रबंधक तोयज कुमार सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये तथा उनके जीवन पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण से डॉक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा ने किया। स्वागत भाषण प्रचार डॉ. आशुतोष कुमार व धन्यवाद डॉ. अरुण कुमार राय द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।