बनारस के उद्यमियों की बिजली की समस्या होंगी दूर, रामनगर इंडस्ट्रियल एरिया पहुंचा 10 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर
रिपोर्ट : राकेश सिंह, रामनगर
वाराणसी। रामनगर इंडस्ट्रियल एरिया फेस दो के उद्यमियों की विद्युत आपूर्ति को लेकर आ रहीं शिकायतें अब दूर होने जा रही है। लंबे अर्से से प्रतीक्षित 10 एमबीए का ट्रांसफार्मर रविवार को इंडस्ट्रियल एरिया में पहुंच गया। अब एक दो दिन में इसे इंस्टाल कर दिया जाएगा। टांसफार्मर लग जाने के बाद फेज दो में होने वाली ट्रिपिंग, लो वोल्टेज आदि की समस्या से उद्यमियों को निजात मिल सकेगी।
बता दें कि उद्यमी काफी समय से क्षेत्र के लिए दस एमवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाने की मांग कर रहे थे। कहा जा रहा है कि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा के नजदीकियों में शुमार समाजसेवी इंजीनियर अमित कुमार राय के हस्तक्षेप के बाद बिजली विभाग ने मामले में तेजी दिखाई।
उधर रामनगर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष डी. एस. मिश्रा ने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक, मुख्य अभियंता पूर्वांचल और अन्य सम्बन्धित अधिकारियों का आभार जताते हुए कहा कि यह एसोसिएशन के अथक प्रयास से ही संभव हो पाया।