ज्ञानवापी के दो मामलों पर आज होगी सुनवाई, व्यासजी के तहखाने और सील वजूखाने मामले में सकता है आदेश

 
वाराणसी। ज्ञानवापी के दो मामलों पर गुरुवार को सुनवाई होनी है। ज्ञानवापी परिसर में स्थित व्यासजी के तहखाने को डीएम के सुपुर्द करने और सील वजूखाने में ASI सर्वे की मांग पर सुनवाई होनी है। वाराणसी में ज्ञानवापी स्थित व्यासजी का तहखाना डीएम की सुपुर्दगी में देने के वाद में दिए गए स्थानांतरण आवेदन पर जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में सुनवाई होगी। 
ज्ञानवापी से जुड़े अन्य मामले जिला जज की अदालत में चल रहे हैं। इस वजह से इस वाद को जिला जज की ही अदालत में स्थानांतरित किए जाने का अनुरोध किया गया है। इसे लेकर अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी ने आपत्ति दर्ज कराई है। जबकि कोर्ट के निर्देश पर सील हुए वजूखाने में ASI सर्वे की मांग को सुनवाई किया जाना है। इस मामले पर जिला जज की अदालत में गुरुवार को सुनवाई होगी। वाराणसी के ज्ञानवापी स्थित सील वजूखाने में एएसआई सर्वे के लिए राखी सिंह की तरफ से दाखिल प्रार्थना पत्र पर अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी की तरफ से जिला जज की अदालत में आपत्ति दाखिल की गई थी। 
बता दें कि मां श्रृंगार गौरी केस की वादिनी राखी सिंह की तरफ से 29 अगस्त 2023 को ज्ञानवापी स्थित सील वजूखाने में ASI सर्वे के लिए 64 पेज का आवेदन अधिवक्ता सौरभ तिवारी और अनुपम द्विवेदी ने दायरा किया था। मामले में 28 सितंबर को राखी सिंह की तरफ से आवेदन की प्रति सभी पक्षों को उपलब्ध कराई गई थी।