आज की तारीख है बेहद खास, 22-02-2022 आगे या पीछे से देखने पर आएंगे एक ही नंबर, अब 200 साल बाद बनेगा ऐसा संयोग
हर किसी के लिए कोई न कोई डेट खास होता है, या तो फिर उस डेट से उसके जीवन की कुछ महत्वपूर्ण यादें, घटना जुड़ी होती है। कुछ तारीखे अपने आप में बेहद खास होती हैं। अब जैसे आज की डेट को ही ले लिजिए, 22 फरवरी 2022, आप सोच रहे होंगे इस डेट में ऐसा क्या खास है। तो हम आपको बता दें कि इस डेट को लेकर सोशल मीडिया पूर काफी चर्चा और उत्साह है। जी हां क्योंकि इस तारीख के सभी नंबर 2 से हैं, यानी 22.2.22. यूजर्स ने इसे Twosday (दो नंबर वाला टूजडे) नाम दिया है। कमाल का संयोग है कि यह तारीख मंगलवार को पड़ी है।
आज की तारीख का है गजब संयोग
ये समान संख्या की दृष्टि से यह ‘22022022’ है। यह तिथि एक जैसी दिखती है चाहे आप इसे बाएं से दाएं या फिर दाएं से बाएं कैसे भी पढ़ें। इसलिए यह सबसे दुर्लभ तिथि है। एक तारीख जो फिर से दिखाई नहीं देगी। यह पॉलीड्रोम तिथि है और इसमें एक और विशेषता है कि यह एक एंबिग्राम तिथि (Palindrome and Ambigram date) भी है। इसका मतलब यह हुआ कि अगर आप इस तारीख को उल्टा पढ़ भी लें तो भी अंक वही रहेंगे।
ऐसा संयोग अब दो सौ साल बाद बनेगा
अब ऐसी तारीख का संयोग दो सौ साल बाद बनेगा, जब तारीख 2.22.2222 होगी. उसकी आगे की पीढ़ी को ऐसी तारीख के लिए 20,000 साल का इंतजार करना पड़ेगा, जब 22 फरवरी 22222 होगी। ऑस्ट्रेलिया और जापान जैसे देश सबसे भाग्यशाली हैं, क्योंकि उन्होंने सबसे पहले इस तारीख को अनुभव किया है क्योंकि इन देशों में सुबह सबसे पहले होती है
क्या है इस तारीख की खासियत
इस तिथि की एक और विशेषता यह है कि कुल अंकों में केवल 2, 0 ही अंक हैं. आठ अंकों वाली इस तारीख में छह 2 अंक और दो 0 अंक हैं. इस दिन को 'TWOS Day' के रूप में भी जाना जाता है क्योंकि यह ज्यादातर दो अंकों का होता है। आज दोपहर दो घंटे 22 मिनट और 22 सेकंड का भी संयोग को जोड़ा जा सकता है।
पहले भी देखी जा चुके हैं ऐसी तारीखे
सोशल मीडिया यूजर्स के अनुसार, एक दशक से भी अधिक समय पहले हमने 11.1.11 और 11.11.11 के साथ ऐसे दो दिन देखे थे। इस सदी में इसी तरह के पैटर्न वाले दिन रहे हैं, जैसे कि 02.02.02 और 12.12.12. वहीं 11 वर्षों में हमें थ्रीडे (3.3.33) और उसके बाद के 11 साल बाद (4.4.44) जैसे दिन देखने को मिलेंगे. निःसंदेह 100 वर्षों के बाद 22.2.22 होगा, लेकिन वर्ष 2100 होने के कारण इसे शून्य या 2022 के समान नहीं गिना जाएगा।