मोटरसाइकिल और साइकिल से सफर करने वालों को चिलचिलाती धूप में मिलेगा ठंडा पानी, काशी की बेटी ने तैयार की अनोखी सोलर बेल्ट 

मार्केटिंग से जुड़े लोग हर मौसम में अपनी मोटरसाइकिल या साइकिल से पूरे शहर का चक्कर काटते हैं। ऐसे में चिलचिलाती धूप में भी उन्हें अपना काम करना होता है।  इस दौरान ठन्डे पानी की आस में यहां-वहां भटकते भी दिखाई देते हैं, क्योंकि उनके पास दो ही ऑप्शन होते हैं या ठंडा पानी खरीद के पियें या किसी ठन्डे प्याऊ पर प्यास बुझाये। इस बाते  को ध्यान में रखते हुए ऐसे लोगों की सहूलियत के लिए काशी की होनहार बेटी ने एक ऐसी सोलर बेल्ट ईजाद की है जिसे साइकिल या मोटरसाइकिल पर फिट किया जा सकेगा और इसमें पानी की बोतल टाइट कर उसे सौर्य ऊर्जा से ठंडा किया जा सकेगा। काशी की होनहार बेटी आंचल सिंह के इस आविष्कार की पूरे शहर में चर्चा हो रही है। 
 

वाराणसी। मार्केटिंग से जुड़े लोग हर मौसम में अपनी मोटरसाइकिल या साइकिल से पूरे शहर का चक्कर काटते हैं। ऐसे में चिलचिलाती धूप में भी उन्हें अपना काम करना होता है।  इस दौरान ठन्डे पानी की आस में यहां-वहां भटकते भी दिखाई देते हैं, क्योंकि उनके पास दो ही ऑप्शन होते हैं या ठंडा पानी खरीद के पियें या किसी ठन्डे प्याऊ पर प्यास बुझाये। इस बाते  को ध्यान में रखते हुए ऐसे लोगों की सहूलियत के लिए काशी की होनहार बेटी ने एक ऐसी सोलर बेल्ट ईजाद की है जिसे साइकिल या मोटरसाइकिल पर फिट किया जा सकेगा और इसमें पानी की बोतल टाइट कर उसे सौर्य ऊर्जा से ठंडा किया जा सकेगा। काशी की होनहार बेटी आंचल सिंह के इस आविष्कार की पूरे शहर में चर्चा हो रही है। 

महाराष्ट्र से कर रही है पढ़ाई 
महाराष्ट्र के कल्याण में एक पट्रोल पंप पर कार्यरत पिता कि 19 वर्षीय बेटी आंचल कल्याण के बीके बिरला कालेज में गरेजुएशन प्रथम वर्ष की छात्रा है। इन दिनों वाराणसी में मौजूद आंचल, स्माल किड्स नर्सरी स्कूल में बतौर अध्यापिका कार्यरत हैं। आंचल ने बताया कि वो प्रधानमंत्री के मेक इन इंडिया प्रोग्राम से बहुत ज्यादा प्रभावित हैं और इससे प्रभावित होकर पूरे दिन चिलचिलाती धूप में काम करने वाले मार्केटिंग और सेल्स का काम करने वाले लोगों के लिए एक सोलर कूलिंग बेल्ट तैयार की है। 

एक घंटे में करती है एक बोतल पानी को कूल 
आंचल ने बताया इसका इस्तेमाल जो लोग तेज धुप में भी मोटरसाइकिल या साइकिल से सफर करतें है ऐसे में लोग  इस डिवाइस की मदद से अपने पास रखें पानी से भरे बोतल को ठंडा कर सकतें है l इससे जो लोग धुप में रहते धूप में काम करतें है उन्हें बहुत राहत मिलेगी क्योंकी ये काफ़ी सस्ता होगा और बिना बिजली के काम करता है l आंचल ने बताया कि इस कूलिंग बेल्ट से 1 से 2 लीटर पानी के बोतल को ठंडा होने में तकरीबन 1 से 2 घंटे लग जाते है, लेकिन अगर इस प्रोजेक्ट को और अच्छे बनाया जाये तो ये सोलर कूलिंग सिस्टम और भी कम समय में पानी के बोतल को ठंडा कर सकता है l 

4 हजार का आया है खर्च 
आंचल ने बताया कि इसे बनाने में 2 महीने का समय लगा है और इसे बनाने में 3 से 4 हजार रुपये का खर्च आया है। इसमें 6 वाल्ट की सोलर प्लेट, 6 वाल्ट का कूलिंग फैन और रबड़ की बेल्ट लगायी गयी है, जिससे यह डिवाइस बोतल से अटैच रहेगा। 

तेज़ धूप में लगेगा कम समय 
इस कूलिंग सिस्टम में सोलर कूलिंग फैन के साथ थर्मल कूलिंग प्लेट को लगाया गया है  पानी से भरे बोतल के उपर बेल्ट के लगाने से बेल्ट में लगा थर्मल कूलिंग प्लेट पानी के बोतल के बहारी सतह से चिपक जाता है l उसके बाद कुलिंग बेल्ट से लगे सोलर को जैसे-जैसे धूप मिलती है। वह थर्मल कूलिंग  प्लेट की मदत से बोतल में भरा पानी ठंडा होने लगता है l धूप जितनी तेज होगी पानी उतना ही जल्दी ठंडा होगा l  

अटल कम्युनिटी इनोवेशन सेंटर करेगा मदद 
वहीँ काशी के कलाम श्याम चौरासिया ने बताया कि आंचल का यह आविष्कार अच्छे के लिए है।  इससे हम देश रक्षा में गुजरात और राजस्थान के बॉर्डर पर लगे सैनिकों को भी ठंडा पानी एलओसी पर मुहैया करवा सकेंगे। उन्होंने बताया कि आंचल के कूलिंग बेल्ट को और बेहतर बनाने के लियें मेरठ के (अटल कम्युनिटी इनोवेशन सेंटर ) एमआईईटी कॉलेज से आंचल को पूरी मदद मिलेगी, जिससे की आंचल के कूलिंग बेल्ट के आईडिया को बाजार में लाया जासके अटल कम्युनिटी इनोवेशन सेंटर  एमआईईटी मेरठ ऐसे प्रतिभाओं को एक मंच देता है, जहाँ आप अपने आईडिया इन्नोवेशन को एक रुप दें सकतें है l

देखें तस्वीरें 

<a href=https://vimeo.com/649549966?autoplay=1&muted=1><img src=http://i.vimeocdn.com/video/1309165439-c481c0cb74c03f31d72e9164737e4a8878d9a2dcc244a02d8_640 alt=""><span><div class="play-button"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">