वाराणसी : डिवाइडर से टकराकर पलटा आटो, चालक की मौत

शिवपुर थाना के चांदमारी में डिवाइडर से टकराकर आटो पलट गया। इसमें आटो चालक की जान चली गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मृतक के जेब से मिले कागजात के आधार पर उसकी शिनाख्त की और परिजनों को सूचित किया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। 
 

वाराणसी। शिवपुर थाना के चांदमारी में डिवाइडर से टकराकर आटो पलट गया। इसमें आटो चालक की जान चली गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मृतक के जेब से मिले कागजात के आधार पर उसकी शिनाख्त की और परिजनों को सूचित किया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। 

चोलापुर थाना के गहुरा प्रेमनगर निवासी रवि विश्वकर्मा (35) आटो चलाने का काम करता था। वह अलसुबह गांव के शहर की ओर जा रहा था। चांदमारी रिंग रोड फेज-2 की ओर जाते समय आटो डिवाइडर से टकराकर पलट गया। हादसे में घायल चालक को आसपास के लोगों ने पुलिस की मदद से जिला अस्पताल भेजवाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। 

पुलिस ने मृत चालक के जेब से मिले कागजातों के आधार पर उसकी शिनाख्त की। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रवि की आभी शादी नहीं हुई थी। घटना की सूचना के बाद परिजन रोते-बिलखते पहुंचे।