वाराणसी: 2.5 लाख की अवैध शराब के साथ तस्कर अंकित सेठ गिरफ्तार, साथी फरार, बिहार ले जाने की बना रहे थे योजना

 
वाराणसी। पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ककरमत्ता ओवरब्रिज के पास 40 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (अनुमानित कीमत 2.5 लाख रुपये) के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। मण्डुवाडीह थाना पुलिस ने टाटा मैजिक में लदी इस शराब को पकड़ा। आरोपी अंकित सेठ ने पूछताछ में बताया कि वह और उसके साथी शराब को बिहार ले जा रहे थे, जहां शराबबंदी के कारण इसे ऊंचे दामों में बेचा जाता है।

अवैध शराब की रोकथाम हेतु चल रहे अभियान के तहत थाना मण्डुवाडीह पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने ककरमत्ता ओवरब्रिज के पास पहुंचकर अंकित सेठ को गिरफ्तार किया, जबकि उसके साथी मौके से फरार हो गए।

तस्करी के दौरान सब्जी से ढका हुआ था शराब का खेप

पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि टाटा मैजिक वाहन में शराब की पेटियों को छिपाने के लिए ऊपर से लौकी रखी गई थी, ताकि किसी को शक न हो। आरोपी ने खुलासा किया कि यह शराब बिहार में ऊंचे दामों पर बेची जानी थी, और इस काम में उसके साथी आशीष सरोज उर्फ गोलू व छोटू भी शामिल थे। 

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने टाटा मैजिक वाहन सहित शराब की पेटियां जब्त कर लीं। आरोपी अंकित के खिलाफ थाना मण्डुवाडीह में मु0अ0सं0-241/24 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई।

गिरफ्तार अभियुक्त अंकित सेठ (23 वर्ष), मिर्जापुर जनपद के थाना कछवां बाजार के काशी राम कॉलोनी का रहने वाला है. आरोपी की गिरफ़्तारी में शामिल पुलिस टीम में इंस्पेक्टर भरत उपाध्याय, एसआई पवन कुमार, एसआई राजेन्द्र प्रसाद, कांस्टेबल आलोक सरोज, कांस्टेबल संदीप शाह और कांस्टेबल अविनाश यादव थे।