भदैनी में गिरा जर्जर मकान का छज्जा, बाइक सवार युवक हुआ घायल

 
वाराणसी। बुधवार को भदैनी क्षेत्र में उस समय अफरा - तफरी मच गई, जब माता आनंदमई गली के ठीक सामने गली में जर्जर मकान का छज्जा गिर गया। छज्जा गिरने के दौरान एक युवक घायल हो गया।घायल युवक की पहचान राजेश साहनी के रूप में हुआ जो अपने बाइक से गली गुजर रहा था। इस दौरान यह छज्जा युवक के ऊपर गिर गया, जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया। स्थानीय नागरिकों ने तत्काल घायल राजेश को एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।
 बता दे कि इस मार्ग से सैकड़ो लोगों का प्रतिदिन आना जाना होता है। सड़क मार्ग पर जर्जर घर किसी बड़े हादसे को निमंत्रण दे रहा है। बता दे कि इस मकान का मकान मालिक और किराएदार के बीच विवाद चल रहा है जिसको लेकर मुकदमा भी पंजीकृत किराया गया है। 
स्थानीय इरफान मलिक और फिरोज आलम ने कहा कि यह मकान काफी जर्जर हो चुका है पत्र बना लिया है और नगर निगम को इस मकान को गिरवा के लिए पत्र दिया भी जाएगा। घर में शादी होने के कारण अभी तक पत्र दिया नहीं जा सका है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों द्वारा हमको जैसे ही सूचना प्राप्त हुआ हमने तत्काल घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कर दिया है।