दालमंडी पहुंचा बुलडोजर, शुरू हो सकता है बुलडोजर एक्शन, व्यापारियों में मचा हड़कंप 

दालमंडी में भवनों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई चल रही है। रविवार को बुलडोजर दालमंडी पहुंचा। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही कि सोमवार से बुलडोजर एक्शन शुरू हो सकता है। दालमंडी में बुलडोजर आने से व्यापारियों में हड़कंप मचा है। परियोजना के तहत दालमंडी की सड़क को 17.2 मीटर चौड़ा किया जाना है। इसकी जद में कुल 186 मकान और 200 से अधिक दुकानें आ रही हैं। 
 

वाराणसी। दालमंडी में भवनों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई चल रही है। रविवार को बुलडोजर दालमंडी पहुंचा। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही कि सोमवार से बुलडोजर एक्शन शुरू हो सकता है। दालमंडी में बुलडोजर आने से व्यापारियों में हड़कंप मचा है। परियोजना के तहत दालमंडी की सड़क को 17.2 मीटर चौड़ा किया जाना है। इसकी जद में कुल 186 मकान और 200 से अधिक दुकानें आ रही हैं। 

ध्वस्तीकरण की कार्रवाई का स्थानीय निवासियों और दुकानदारों की ओर से विरोध किया जा रहा है। सुरक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट है। एहतियातन क्षेत्र में भारी पुलिस बल और पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती कर दी है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। अधिकारियों के अनुसार अब तक 20 से अधिक मकानों की पूरी तरह रजिस्ट्री की जा चुकी है और संबंधित मकान मालिकों को मुआवजा भी प्रदान कर दिया गया है। जिन मकानों की रजिस्ट्री हो चुकी है, उन्हें ही चरणबद्ध तरीके से ध्वस्त किया जा रहा है।

प्रशासन की अपील के बाद पहले चरण में पीडब्ल्यूडी द्वारा तीन मकानों को ध्वस्त किया गया था, जिसके बाद करीब एक माह तक कार्रवाई रोक दी गई थी। नए साल की शुरुआत के साथ इस परियोजना को फिर गति दी गई और तीन अन्य मकानों को हथौड़े से तोड़ा गया। अब प्रशासन ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि आगे की कार्रवाई बुलडोजर के जरिए की जाएगी। इसी क्रम में दालमंडी के चौक एंट्री प्वाइंट पर बुलडोजर तैनात कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक सोमवार से बुलडोजर एक्शन औपचारिक रूप से शुरू किया जा सकता है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी जब दालमंडी में अवैध निर्माण हटाने के लिए बुलडोजर मंगवाया गया था, तब स्थानीय लोगों ने बड़े पैमाने पर विरोध किया था। हजारों की संख्या में लोग सड़क पर उतर आए थे, जिसके चलते प्रशासन को उस समय कार्रवाई रोकनी पड़ी थी। हालांकि इस बार प्रशासन पूरी तैयारी और सुरक्षा व्यवस्था के साथ आगे बढ़ रहा है।