छठ और देव दीपावली पर नाव में क्षमता से अधिक नही बैठेंगे यात्री, नाविकों ने बैठक का लिया निर्णीय
Nov 16, 2023, 13:28 IST
वाराणसी। आगामी छठ और 27 नवंबर को काशी में मनाए जाने वाले देव दीपावली के पर्व को लेकर माझी समाज के लोगो ने नौका संचालन को लेकर बैठक आहुति की। दशाश्वमेध घाट पर हुई बैठक में सभी घाटों के नाविक शामिल हुए। छठ पर्व और देव दीपावली पर क्षमता से अधिक यात्रियों को नाव पर ना बैठाने को लेकर सहमति जताया।
बैठक को लेकर माझी समाज के अध्यक्ष प्रमोद माझी ने बताया कि आगामी त्यौहार डाला छठ ,देव दीपावली एवं नाग नथैया आने वाला है यह त्यौहार हम लोग किस तरह से संपन्न कराए इस संदर्भ में बैठक हुई है। उन्होंने बताया कि किस प्रकार से सुरक्षित नौकायन हो इसी सब चीजों को लेकर यहां पर बैठक सभी के साथ मंत्रणा हो रही है और बैठक का मूल्य उद्देश्य यही है लगातार पुलिस प्रशासन नाविक समाज के साथ बैठकर त्योहारों को सकुशल संपन्न कराए जाने को लेकर भी बैठक कर चुका है।
उन्होंने बताया कि बैठक में मांझी समाज ने निर्णय लिया है कि जो भी त्यौहार आएंगे उसमें क्षमता से अधिक नाव पर सवारी नहीं बैठाया जाएगा। यदि कोई भी क्षमता से अधिक नाव पर सवारी बैठाता है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसमें माझी समाज उसके साथ नहीं खड़ा होगा क्योंकि नियम सभी के लिए लागू होता है।