बनारस में युवाओं को मिलेगी बंपर नौकरी, डीएम और कमिश्नर ने किया सांसद रोजगार मेला स्थल का निरीक्षण
वाराणसी। कमिश्नर कौशल राज शर्मा व डीएम एस.राजलिंगम द्वारा संयुक्त रूप से जिले में आयोजित होने वाले सांसद रोजगार मेला के सम्बन्ध में करौंदी स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर का निरीक्षण किया। आगामी 12 दिसम्बर को सांसद रोज़गार मेला का आयोजन किया जाना है। आयोजित होने वाले रोज़गार मेले में वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के छात्रों को रोज़गार हेतु सभी उचित अवसर प्रदान किये जायेंगे।
ऐसे में वाराणसी कमिश्नर द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के पूरे परिसर में साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया गया। उन्होंने वहाँ स्थित परिवहन कार्यालय की भी उचित साफ-सफाई हेतु आरटीआओ को निर्देशित भी किया। भवन के सभी कमरों को लेते हुए विभिन्न ट्रेड के अभ्यर्थियों हेतु अलग-अलग जगह पंजीकरण की प्रक्रिया अपनाते हुए इस संबंध में साइनेज लगाने हेतु भी निर्देशित किया। कमिश्नर ने निर्देशित किया कि, जो अभ्यर्थी सफल न होने पाएं उनका डाटाबेस तैयार करते हुए पुनः उनको स्किल करते हुए अगले राउन्ड हेतु तैयार किया जाये ताकि हम उनको पुनः जॉब दिला पाएं।
वही कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने रोजगार मेला में आने वाली कम्पनियों को उनकी मांग के अनुसार कक्ष तथा सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएं तथा जरूरत पड़ने पर मैदान में टेंट भी लगवाए जाएं। इसके साथ ही सेवा प्रदाता कंपनियों से फालोअप करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने हेतु मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया, ताकि उनके द्वारा सेवायोजित करने पर घोषित सुविधाओं का सत्यापन हो सके।