गंगा में डूबने से युवक की मौत, लखनऊ से दोस्तों संग आया था बनारस 

दशाश्वमेध थाना के मीरघाट के समीप गंगा स्नान के दौरान डूबने से युवक की मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से किसी तरह शव बरामद किया। वहीं पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लखनऊ निवासी युवक दोस्तों के साथ वाराणसी आया था। 
 

वाराणसी। दशाश्वमेध थाना के मीरघाट के समीप गंगा स्नान के दौरान डूबने से युवक की मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से किसी तरह शव बरामद किया। वहीं पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लखनऊ निवासी युवक दोस्तों के साथ वाराणसी आया था। 

लखनऊ के प्रीति नगर निवासी सुमित अवस्थी (24 वर्ष) अपने 2 दोस्तों के साथ वाराणसी घूमने आया था। शनिवार की सुबह मीरघाट पर गंगा स्नान करते वक्त अचानक गहरे पानी में डूब गए। घाट पर मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। 

सूचना के बाद दशाश्वमेध चौकी प्रभारी अनुजमणि तिवारी मौके पर पहुंचे। उन्होंनों स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। इसके बाद अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।