ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने दी जान, पुलिस ने बाइक के नंबर से की पहचान

 
वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र के घमहापुर रेलवे फाटक के पास शनिवार सुबह एक 40 वर्षीय युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। रोहनिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुट गई।

मृतक की पहचान राजेंद्र पटेल पुत्र बालकरण पटेल निवासी बच्छाव थाना रोहनिया के रूप में हुई है। मृतक को दो लड़के हैं और वह दो भाइयों में छोटा था। मृतक की पत्नी अपने दोनों बच्चों को लेकर काफी पहले से मायके रह रही थी। परिजन इस घटना के बारे में कुछ बताने से इनकार कर रहे हैं। परिजनों का कहना है कि राजेंद्र अपने बहन के घर जाने की बात कहकर घर से निकले थे।

मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने युवक को पटरी से दूर हटने के लिए चेताया था, लेकिन युवक ने किसी की बात नहीं सुनी और ट्रेन के सामने कूद गया। इससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटनास्थल के पास एक पैशन प्रो बाइक खड़ी मिली है, जिसे युवक द्वारा लाने की बात प्रत्यक्षदर्शियों ने कही। पुलिस ने बाइक की जांच की और बाइक के रजिस्ट्रेशन से ही मृतक की पहचान की। 

मोहनसराय चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।