रॉन्ग साइड से बुलेट और ट्रक में हुआ भिडंत, युवक और युवती की हुई मौत 

 
वाराणसी। लालपुर थाना क्षेत्र के रिंग रोड पर रॉन्ग साइड से आ रही बुलेट और तेज रफ्तार ट्रक में भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बुलेट सवार युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि युवती गंभीर रूप से घायल गई। वही स्थानीय लोगो ने घायल अवस्था में युवती को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन उसकी भी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दुर्घटना की जांच में जुट गई। वही दुर्घटना के पश्चता ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार शुरक्रवार की सुबह संदहा की तरफ से हरहुआ की तरफ गलत साइड पर आ बिना नंबर प्लेट की बुलेट पर सवार एक 28 वर्ष महिला और एक पुरुष उम्र लगभग 30 वर्ष को हरहुआ की तरफ से आ रही ट्रक नम्बर UP-61 AT 0771 ने टक्कर मार दिया।
दुर्घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई तथा महिला की सांस चल रही थी। स्थानीय लोगो ने उपचार हेतु महिला को दीनदयाल अस्पताल भेजा गया था जहां पर उसकी भी मृत्यु हो गई । पुलिस ने बुलेट पर अंकित चेचिस नंबर की सहायता से लालपुर पुलिस ने बुलेट को समीर पुत्र शहाबुद्दीन सनदही तिलखारा आजमगढ़ और कोइलारी जौनपुर के नाम से रजिस्टर्ड पाया।