मुख़्तार के घर जाने के कार्यक्रम पर अखिलेश पर खूब बरसे योगी के मंत्री, कहा – इनके कर्म सामने आ रहे हैं

 

वाराणसी। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के मुख़्तार अंसारी के घर जाने पर कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के समय में गुंडा माफिया पनपते थे। 

वाराणसी पहुंचे अनिल राजभर ने अखिलेश यादव के गाजीपुर जाने को लेकर मीडिया से बात करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी और उनके नेताओं ने ही ऐसे लोगों को पाल पोष कर बड़ा किया है, माफियाओं ने उनसे राजनीतिक लाभ लिया। मैं समझता हूं कि इस तरह के कार्यक्रमों से उनके चेहरे और बेनकाब हो रहे हैं, समाज देख रहा है, युवा देख रहे हैं। 

राजभर ने कहा कि हमारे नव मतदाता देख रहे हैं कि कौन क्या कर रहा है, हमें कुछ नहीं कहना है और आप देखिएगा कि और बड़ी और कड़ी सजा समाजवादी पार्टी को मिलेगी। समाज में आप क्या मैसेज देना चाहते हैं। आने वाली पीढ़ी को कौन सा संस्कार सीख रहे हैं, आपको इन सब बातों को भी समझना चाहिए, लेकिन समाजवादी पार्टी तो वोट लेने के लिए कुछ भी करने को तैयार है। 

गुंडों की भाषा बोल रहे शिवपाल यादव: अनिल राजभर

कहा कि अभी आपने बदायूं में देखा कि शिवपाल यादव ने किस तरह से मंच से मतदाताओं को धमकी देने का काम किया है। उन्होंने जिस तरह का बयान दिया हैम वह गुंडों की भाषा है। यह खुद गुंडे होने पर उतारू हो जाते हैं। वोट के लिए किसी भी सीमा पर जाने के लिए तैयार रहते हैं। वोट के लिए और उसी क्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का जाना हो रहा है। मैं फिर कहना चाह रहा हूं कि समाज और जनता उन्हें बड़ी से बड़ी सजा देगी, इनलोगों के चेहरे बेनकाब हो रहे हैं। 

60 साल में देश को रसातल में ले गई कांग्रेस

कांग्रेस के घोषणा पत्र जारी करने को लेकर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उनकी बातों पर किसी को कोई भरोसा नहीं है। 60 साल देश चलाए, तब तो कोई गारंटी याद नहीं रही, देश को रसातल में ले गए। आज जब भारत विकसित राष्ट्र बनने के तरफ आकर्षित हो रहा है, भारत जब आत्मनिर्भर बनने की तरफ आगे बढ़ रहा है तो यह गारंटी लगता है कि मोदी जी की गारंटी का नकल कर रहे हैं। जनता उनके ऊपर हंस रही है। मैं समझता हूं कि कांग्रेस पार्टी का राजनीतिक अस्तित्व बच जाए, यही बहुत बड़ी बात होगी। 

4-5 दिनों में हो सकती है प्रत्याशियों की घोषणा

गाजीपुर में भाजपा प्रत्याशी अभी तक घोषित न करने को लेकर अफजाल के बयान पर अनिल राजभर ने कहा कि नामांकन के समय हमारे प्रत्याशियों की घोषणा हो रही है, कई सीटों पर हमारे नेतृत्व ने बहुत पहले प्रत्याशी घोषित कर दिए, कई सीटों पर मंथन चल रहा है। बलिया, गाजीपुर, देवरिया समेत कई सीटों पर प्रत्याशियों को लेकर समीकरण सेट किए जा रहे हैं। इसमें हर वर्ग को अवसर देना है। हर समाज को मौका देना है। पार्टी अपना समीकरण बनाती है और समय के साथ उम्मीदवार आते हैं। संभावना है कि 4-5 दिनों में अन्य सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी। 

राजभर की माफ़ी सामान्य शिष्टाचार: कैबिनेट मंत्री

अरविंद राजभर को घुटनों पर बैठाकर भाजपा कार्यकर्ताओं से माफी मांगने पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि यह सामान्य शिष्टाचार चुनाव के वक्त आपस में मिलना जुलना, समन्वय करना, एक दूसरे से हाल-चाल करना, एक दूसरे के गिले-शिकवे दूर करना भी चुनाव के समय का एक सामान्य शिष्टाचार है। जो राजभर को लेकर टिप्पणी कर रहे हैं, वे पहले अपने आप को देखें, अपनी पार्टी को देखें। हमारी पार्टी को ना देखें, हमारी पार्टी में क्या हो रहा है। अरविंद राजभर का माफ़ी मांगना सामान्य शिष्टाचार है, अब इसे राजनीतिक तूल देना बेकार है। 

रायबरेली से प्रियंका गांधी के पति चुनाव लड़ने को लेकर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कौन रोक रहा है? कांग्रेस पार्टी के युवराज पूरा उत्तर भारत ही छोड़कर भाग गए। सोनिया जी राज्यसभा चली गईं, प्रियंका जी की हिम्मत नहीं पड़ रही है, लड़ने के लिए क्या रखा है। बाकि पूरे उत्तर प्रदेश में हमलोग जिन सीटों पर जीत रहे हैं, वहां उनकी जमानत जब्त होगी। यूपी में हम 80 में 80 सीटें जीतने जा रहे हैं।