मोदी के रोड-शो की तैयारी देखने कल काशी आएंगे योगी, बाबा विश्वनाथ का करेंगे दर्शन, तय होंगे पीएम के प्रस्तावकों के नाम 

प्रधानमंत्री व वाराणसी से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित रोड-शो व नामांकन की तैयारी परखने के लिए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ 11 मई को वाराणसी आएंगे। सीएम पार्टी पदाधिकारियों संग मीटिंग कर रोड-शो और नामांकन की तैयारियों के बारे में जानकारी लेंगे। वहीं पीएम के प्रस्तावकों के नाम भी तय किए जाएंगे। सीएम बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर सकते हैं। इसके बाद लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। 
 

वाराणसी। प्रधानमंत्री व वाराणसी से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के प्रस्तावित रोड-शो (Modi Kashi Road Show)  व नामांकन की तैयारी परखने के लिए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) 11 मई को वाराणसी आएंगे। सीएम (CM Yogi) पार्टी पदाधिकारियों संग मीटिंग कर रोड-शो और नामांकन (PM Nomination) की तैयारियों के बारे में जानकारी लेंगे। वहीं पीएम के प्रस्तावकों के नाम भी तय किए जाएंगे। सीएम बाबा विश्वनाथ (Shree Kashi Vishwanath) का दर्शन कर सकते हैं। इसके बाद लखनऊ (Lucknow) के लिए रवाना हो जाएंगे। पीएम काशी में 13 मई को रोड-शो और 14 मई को नामांकन करेंगे। 

 

मुख्यमंत्री शाम करीब 4 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट (Babatpur airport) आएंगे। सड़क मार्ग से तुलसी उद्यान (महमूरगंज) स्थित भाजपा के केंद्रीय चुनाव कार्यालय पहुंचेंगे। वहां प्रधानमंत्री के केंद्रीय चुनाव संचालन समिति के साथ बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री के पांच किमी के रोड-शो, दर्शन-पूजन, स्वागत, नामांकन से पूर्व तैयारी पर चर्चा करेंगे। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री की बैठक में प्रधानमंत्री के प्रस्तावकों पर मुहर लग जाएगी। नामांकन में शामिल होने वाले वीआईपी व नेताओं के नाम भी तय हो जाएंगे। मुख्यमंत्री काशी विश्वनाथ व कालभैरव मंदिर (Kalbharav temple kashi) में दर्शन-पूजन के बाद रात करीब 8 बजे वह विशेष विमान से लखनऊ लौट जाएंगे।

 

प्रधानमंत्री के रोड-शो को भव्य बनाने के लिए भाजपा (BJP) के पदाधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि तक जुटे हैं। रोड-शो में शामिल होने का घर-घर न्योता दिया जा रहा है। केंद्रीय चुनाव कार्यालय में दिव्यांगजनों से जुड़ी स्वयंसेवी संस्थाओं की बैठक हुई। इस दौरान पीएम के रोड-शो में दिव्यांगजन की सहभागिता सुनिश्चित करने की रणनीति बनी।