अन्नदाताओं के मेहनत की फसल का अधिकतम मूल्य चुकाने के लिए योगी सरकार तैयार,1 नवंबर से होगी खरीदारी 

​​​​​​​

अन्नदाताओं के मेहनत की फसल का अधिकतम मूल्य चुकाने के लिए योगी सरकार ने तैयारियां कर ली है। वाराणसी मंडल में 1 नवम्बर से धान की खरीद होनी है। खाद्य एवं रसद विभाग धान की खरीदारी के लिए कमर कस चुका है। योगी सरकार अन्नदाताओं के बीच से बिचौलियों को हटा कर किसानों को उनके मेहनत का उचित मूल्य दिला रही है। खरीफ़ विपणन वर्ष 2024 25 के अंतर्गत वाराणसी मण्डल के चार जिलों में 638000 मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य है।  योगी सरकार ने पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष धान के समर्थन मूल्य में 117 रुपये प्रति कुंतल की बढ़ोतरी की है। 
 

योगी सरकार अन्नदाताओं के बीच से बिचौलियों को हटा कर किसानों को उनके मेहनत का उचित मूल्य दिला रही 

खरीफ़ विपणन वर्ष 2024 25 के अंतर्गत वाराणसी मण्डल के चार जिलों में 638000 मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य 

योगी सरकार ने धान के समर्थन मूल्य में 117 रुपये प्रति कुंतल की बढ़ोतरी की 

वाराणसी मंडल में धान का कटोरा कहे जाने वाले चंदौली में धान खरीदने का लक्ष्य और पंजीकृत किसानों की संख्या सबसे अधिक ग़ाजीपुर दूसरे ,जौनपुर तीसरे और वाराणसी चौथे नंबर पर है


वाराणसी,28 अक्टूबर: अन्नदाताओं के मेहनत की फसल का अधिकतम मूल्य चुकाने के लिए योगी सरकार ने तैयारियां कर ली है। वाराणसी मंडल में 1 नवम्बर से धान की खरीद होनी है। खाद्य एवं रसद विभाग धान की खरीदारी के लिए कमर कस चुका है। योगी सरकार अन्नदाताओं के बीच से बिचौलियों को हटा कर किसानों को उनके मेहनत का उचित मूल्य दिला रही है। खरीफ़ विपणन वर्ष 2024 25 के अंतर्गत वाराणसी मण्डल के चार जिलों में 638000 मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य है।  योगी सरकार ने पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष धान के समर्थन मूल्य में 117 रुपये प्रति कुंतल की बढ़ोतरी की है। 

क्षेत्रीय खाद्य विपणन अधिकारी प्रदीप कुमार कुशवाहा ने बताया कि सरकार ने पिछले विपणन वर्ष में धान के खरीद का समर्थन मूल्य कॉमन का 2183 प्रति कुंतल और ग्रेड-ए का समर्थन मूल्य 2203 प्रति कुंतल था। इस विपणन वर्ष में योगी सरकार ने समर्थन मूल्य बढाकर कॉमन का 2300 प्रति कुंतल ,तथा ग्रेड-ए 2320 प्रति कुंतल कर दिया है,जो 117 रुपये अधिक है। क्षेत्रीय खाद्य विपणन अधिकारी ने जानकारी दिया कि वाराणसी मंडल में 397 केन्द्रों से 638000 मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य है। वाराणसी मंडल में पंजीकृत किसान 16491 है। किसानों से धान की खरीदारी करने के लिए विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। किसान पहले 20 रुपए उतराई एवं सफाई के मद में लेबर को देगा उसकी प्रतिपूर्ति उनको धन के मूल्य के भुगतान में 20 रुपए जोड़कर वापस किया जाएगा। 


वाराणसी मंडल में धान क्रय केंद्र ,धान खरीद का लक्ष्य और पंजीकृत किसानों की संख्या

वाराणसी-

क्रय केंद्र - 34
लक्ष्य -33,000 मीट्रिक टन 
पंजीकृत किसान -1047 

चंदौली-
क्रय केंद्र -112 
लक्ष्य-2,35000 
मीट्रिक टन 
पंजीकृत किसान-6445 

जौनपुर- 
क्रय केंद्र -115
लक्ष्य-1,50,000 मीट्रिक टन 
पंजीकृत किसान-4201 

ग़ाज़ीपुर-

क्रय केंद्र 136
 लक्ष्य -2,20,000 मीट्रिक टन 
पंजीकृत किसान-4798 

वाराणसी मंडल के चार जिलों में धान का कटोरा कहे जाने वाले चंदौली में धान खरीदने का लक्ष्य और पंजीकृत किसानों की संख्या सबसे अधिक है। जबकि ग़ाजीपुर दूसरे ,जौनपुर तीसरे और वाराणसी चौथे नंबर पर है।