राहुल गांधी के प्रियंका को वाराणसी से चुनाव लड़ाने के बयान को योगी के मंत्री ने बताया बचकाना
Jun 12, 2024, 22:20 IST
वाराणसी। कांग्रेस की प्रियंका गांधी को वाराणसी से चुनाव लड़ने को लेकर रायबरेली के सांसद राहुल गांधी के बयान पर योगी सरकार में राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल ने पलटवार किया है। उन्होंने राहुल गांधी के इस बयान को बचकाना बताया है।
सूबे के स्टाम्प एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल ने इसे राहुल गांधी का बचकाना बयान बताया है। उन्होने कहा कि राहुल जी पगला गए हैं। उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।
मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने कहा है कि राहुल गांधी का बचकाना बयान है, कि प्रियंका वाराणसी से लड़ती तो मोदी जी हार जाते। राहुल को क्या पता की काशी एक प्राचीन धार्मिक नगरी है, यहां इटली की नतिनी जो ठाट-बाट से रहती हो तथा जिनको पूजा पाठ का ज्ञान न हो बाबा विश्वनाथ जी वैसे ही उनकी जमानत जब्त करा देते।