T20 World Cup में भारत की जीत के लिए यज्ञ का आयोजन, हाथों में खिलाड़ियों की तस्वीरें लेकर क्रिकेट प्रेमियों ने किया हवन-पूजन

 
वाराणसी। T20 World Cup 2024 में भारत की जीत के लिए बनारस में यज्ञ किया गया। यज्ञ में भगवान से भारत के खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रार्थना की गयी। जिससे टीम इंडिया T20 World Cup 2024 के फाइनल में पहुंच सके। क्रिकेट प्रेमियों ने इंडिया की जीत के लिए हवन-पूजन किया। 

अर्दली बाजार स्थित पांचोवीर बाबा मंदिर में क्रिकेट प्रेमियों ने हवन पूजन कर टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थना की। इस दौरान सभी क्रिकेट प्रेमी हाथों में खिलाड़ियों की तस्वीरें लिए हुए थे। 

क्रिकेट प्रेमी जतिन सिंह ने कहा कि हमने टीम इंडिया के जीत के लिए (T20 World Cup 2024) आज हवन पूजन किया है और यह प्रार्थना की है कि सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहे। उन्होंने कहा कि विराट कोहली का प्रदर्शन काफी संतोषजनक नहीं रहा है। इसीलिए हम चाहते हैं कि आज के इस मैच में वह अच्छा खेले, वहीं कुछ बॉलर भी ऐसे है जिन्होंने निराश किया है, वह भी सेमीफाइनल और फाइनल में अपना बेस्ट प्रदर्शन दिखाए।

वहीं एक अन्य क्रिकेट प्रेमी रमेश बधावन का कहना रहा कि आज भारत और इंग्लैंड का सेमीफाइनल का मुकाबला होने जा रहा है और इसीलिए हमने भगवान विश्वनाथ से टीम इंडिया की जीत की प्रार्थना की है। हम चाहते हैं कि यह सेमीफाइनल का मैच जीत कर भारतीय टीम फाइनल (T20 World Cup 2024) में पहुंचे।

उन्होंने आगे कहा कि आज हमने विशेष विजय यज्ञ करवाया है। बनारस की यह परंपरा रही है कि जब भी कोई खास क्रिकेट मुकाबले होते हैं तो यहां से भगवान से प्रार्थना की जाती है। इस बार निश्चित ही भारत की जीत होगी।