World Cup Final 2023 : टीम इंडिया की जीत को लेकर काशी में उत्साह, अस्सी घाट पर तिरंगे के साथ की स्केटिंग

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल को लेकर काशीवासियों में जबर्दस्त उत्साह है। टीम इंडिया की जीत के लिए खिलाड़ियों ने हाथ में तिरंगा लेकर अस्सी घाट पर स्केटिंग की। इस दौरान टीम इंडिया के समर्थन में जमकर नारे लगाए। 
 

वाराणसी। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल को लेकर काशीवासियों में जबर्दस्त उत्साह है। टीम इंडिया की जीत के लिए खिलाड़ियों ने हाथ में तिरंगा लेकर अस्सी घाट पर स्केटिंग की। इस दौरान टीम इंडिया के समर्थन में जमकर नारे लगाए। 

गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में रविवार को इंडिया व आस्ट्रेलिया की टीमों के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जाएगा। इसको लेकर पूरे देश में उत्साह है। काशी में भी टीम इंडिया की जीत के लिए तरह-तरह के आयोजन हो रहे हैं। मां गंगा की विशेष आरती कर भारत की जीत के लिए प्रार्थना की गई। वहीं मुस्लिम महिलाओं ने दुआ ख्वानी कर जीत की दुआ मांगी। 

वहीं चार साल के बच्चों से लेकर 40 साल के युवाओं और खिलाड़ियों ने अस्सी घाट पर भारतीय टीम के समर्थन में स्केटिंग की। इस दौरान हाथ में तिरंगा लेकर घाट पर स्केटिंग की। वहीं टीम इंडिया के समर्थन में जमकर नारे लगाए। कहा कि इस बार फाइनल भारत ही जीतेगा।