‘प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ता 370 मतों की लें लीड’ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने क्लस्टर कार्यक्रम में बूथ कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र’
उक्त विचार केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने रोहनिया स्थित भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय पर वाराणसी क्लस्टर अन्तर्गत वाराणसी लोकसभा की प्रबंध समिति एवं कोर कमेटी, विधानसभा की प्रबंध समिति, विधानसभा कोर कमेटी, प्रदेश एवं क्षेत्रीय पदाधिकारी एवं विधान सभा विस्तारकों की आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि आप जैसे कार्यकताओं के बल पर आज भाजपा ऊंचाइयों पर है। इसके लिए कई परिवारों, कई पीढ़ियों ने अपना पुरा जीवन खपा दिया। कहा कि 2 सीटों से 282 सीटों तक का सफर और उसके बाद 303 सीटों पर पहुंचा और यह सब देश के जनता का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बढ़ते विश्वास का परिणाम है। कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ अपने नारों में ही गरीबी दूर करने की बात करती थी लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने अभी तक के कार्यकाल में 25 करोड़ गरीब लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश की पाई पाई गरीबों की भलाई में लगाई है।
श्री ठाकुर ने आगे कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव की दृष्टि से होने वाले महत्वपूर्ण करणीय कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव संचालन समिति तथा कोर कमेटी एवं विधानसभा चुनाव संचालन समिति तथा कोर कमेटी की बैठके समयानुसार हो। कहा कि लोकसभा एवं विधानसभा में चुनाव कार्यालय खोलने का कार्य अति शीघ्र पुरा करें। कहा कि विधान सभा विस्तारक सुनिश्चित करें कि प्रत्येक बूथ पर जो 11 लोगों समिति बनी है और प्रत्येक बूथ पर जो पन्ना प्रमुख बनाए गये है। अगले 15 दिनों में शक्ति केंद्र सह उनकी बैठके कर उनके सत्यापन का कार्य अति शीघ्र पुरा कर लें।
अनुराग ने कहा कि लाभार्थी सम्पर्क अभियान में गति लाते हुए सभी की भागेदारी सुनिश्चित करें। बूथ पर रहने वाले की-वोटर की सूची तैयार करें और उनसे सम्पर्क की योजना बनाएं। कहा कि बूथ स्तर पर जनसंघ से लेकर अबतक के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की सुची बनाकर उनके अनुभवों को सांझा करे। बूथ स्तर पर विचार परिवार के लोगों के साथ बैठकों की योजना बनाए। कहा कि बूथों की ग्रेडिंग कर लें।
श्री ठाकुर ने कहा कि आज काशी बदल रही है। 2014 के पहले की काशी और आज की काशी में जमीन आसमान का अंतर है। आज काशी अपनी भव्यता के लिए जानी जाती है। कहा कि मुगलों ने कई बार काशी विश्वनाथ मंदिर पर आक्रमण कर विध्वंस किया। सेंकड़ों साल पहले अहिल्या बाई ने इसका जीर्णोद्धार किया और उसके 250 वर्षों बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने काशी विश्वनाथ धाम को दिव्यता और भव्यता प्रदान की।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीसरी बार वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लडने जा रहे हैं। कहा कि हमें जीतने की चिंता नहीं है। हम जीत का इतिहास कैसे बनाएं इसकी चिंता हमें करनी है। कहा कि इस बार जीत का ऐसा रिकार्ड बने कि यह वाराणसी लोकसभा हिंदुस्तान की नंबर एक लोकसभा बने। कहा कि हमारे प्रधानमंत्री अपना शत प्रतिशत देश के लिए देते हैं। कहा हमें भी अपना शत प्रतिशत देना है कहा कि देशभर में सर्वाधिक मतों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जीताने के लिए काशीवासी दृढ़ संकल्पित है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए बैठक की विषय प्रस्तावना रखी। बैठक का संचालन क्षेत्रीय महामंत्री अशोक चौरसिया ने एवं धन्यवाद ज्ञापन बाराणसी लोकसभा संयोजक सुरेंद्र नारायण सिंह ने किया।
इनकी रही उपस्थिति
बैठक में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु, वाराणसी लोकसभा के प्रभारी सतीष द्विवेदी, वाराणसी लोकसभा संयोजक सुरेंद्र नारायण सिंह, वाराणसी लोकसभा के समन्वयक एवं एमएलसी अश्वनी त्यागी, जिला एवं महानगर के प्रभारी एवं एमएलसी अरुण पाठक, भाजपा जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, दक्षिणी विधायक डॉ० नीलकंठ तिवारी, कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, महापौर अशोक तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मौर्या, प्रदेश मंत्री मीना चौबे, राकेश शर्मा, सुदामा पटेल, धर्मेन्द्र सिंह, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, सह मीडिया प्रभारी संतोष सोलापुरकर, नवीन कपूर, जगदीश त्रिपाठी, संजय सोनकर, प्रवीण सिंह गौतम, सुरेश सिंह, शैलेन्द्र मिश्रा, नम्रता चौरसिया, कुसुम पटेल, विनिता सिंह, पूजा दीक्षित आदि प्रमुख रही।