कैंट स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय फिसला महिला का पैर, PAC जवानों ने बहादुरी दिखाकर बचाई जान, हाथ पकड़कर सुरक्षित बाहर निकाला

 
वाराणसी। कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 9 पर रविवार को एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई। वाराणसी-लखनऊ शटल एक्सप्रेस पर चढ़ने के दौरान महिला यात्री महजबीन बानो का पैर फिसल गया, और वह चलती ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच गिरने वाली थीं। ड्यूटी पर तैनात पीएसी के जवान गौरव कुमार यादव और रोहित यादव ने अपनी सतर्कता और बहादुरी का परिचय देते हुए महिला को हाथ पकड़कर सुरक्षित बाहर खींच लिया।

तत्काल सहायता मिलने से महिला की जान बच गई। घटना के बाद उन्हें मामूली चोटें आईं, लेकिन उनकी स्थिति सुरक्षित है। इस दौरान महिला के पति, एडवोकेट रिजवान अली मौके पर मौजूद थे और उन्होंने जवानों की प्रशंसा की। पूरी घटना रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

महाकुंभ मेले के लिए तैनात है पीएसी का डी दल

जीआरपी इंस्पेक्टर हेमंत सिंह ने बताया कि महाकुंभ मेले की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए स्टेशन और सर्कुलेटिंग एरिया में सुरक्षा और अपराध नियंत्रण के लिए 34वीं वाहिनी पीएसी भुल्लनपुर का डी दल तैनात है। इसी दल के सिपाही गौरव कुमार यादव और रोहित यादव प्लेटफार्म नंबर 9 पर अपनी ड्यूटी निभा रहे थे।

चलती ट्रेन में चढ़ने से हुई घटना

आदमपुर थाना अंतर्गत गंगानगर कॉलोनी की रहने वाली महजबीन बानो ट्रेन संख्या 20401 वाराणसी-लखनऊ शटल एक्सप्रेस पर चढ़ रही थीं। ट्रेन के चलते ही उनका पैर फिसल गया, और वह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच गिरने वाली थीं। इस दौरान दोनों जवानों ने तुरंत हरकत में आकर उनकी जान बचाई।

जीआरपी अधिकारियों की प्रशंसा

सीओ जीआरपी कुंवर प्रभात सिंह ने जवानों के इस कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह घटना रेलवे पुलिस और पीएसी की तत्परता और कर्तव्यनिष्ठा का उत्कृष्ट उदाहरण है। महाकुंभ मेले के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह दल महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।