मॉल में युवती के साथ छींटाकशी, विरोध करने पर की मारपीट, चार पर मुकदमा
वाराणसी। कैंट क्षेत्र स्थित जेएचवी मॉल में शनिवार की शाम चार युवकों ने एक युवक और उसकी सहकर्मी युवती से मारपीट कर दी। घटना में दोनों को चोटें आईं और पीड़ित युवक ने कैंट थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
कुंती विहार कॉलोनी, सारंग चौराहा निवासी कृष्णा शर्मा ने बताया कि वह अपनी महिला सहकर्मी के साथ कंपनी के कार्य से जेएचवी मॉल गए थे। इस दौरान मॉल में पहले से मौजूद चार युवक उनकी सहकर्मी पर छींटाकशी करने लगे। जब कृष्णा ने इसका विरोध किया तो युवकों ने गालीगलौज करते हुए उन दोनों पर हमला कर दिया।
पीड़ित के अनुसार, बाद में जानकारी करने पर आरोपियों की पहचान अक्षत कुमार सिंह, हर्षित सिंह, हर्षित राय और शौर्य शुभम सिंह के रूप में हुई। कृष्णा शर्मा ने थाने में दर्ज एफआईआर में बताया कि आरोपियों ने न केवल मारपीट की बल्कि सार्वजनिक स्थान पर महिला के साथ दुर्व्यवहार कर कानून व्यवस्था की भी अनदेखी की।
इस संबंध में कैंट थाना प्रभारी ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है। आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए मॉल के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही सभी को हिरासत में लिया जाएगा।