चर्च कंपाउंड में महिला पर हमला, ईलाज के दौरान हुई दर्दनाक मौत, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

 
वाराणसी। साल 2024 के पहले दिन वाराणसी कमिश्नरेट में एक महिला की निर्मम हत्या कर दी गई हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। कैंट थाना अंतर्गत छावनी क्षेत्र स्थित चर्च कंपाउंड में सोमवार की सुबह 50 वर्षीय महिला का शव मिला। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला झारखंड के गुमला की रहने वाली थी और वह अपनी बहन रेटिना के साथ चर्च कंपाउंड के स्टाफ क्वार्टर में रहती थी। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने डाग स्क्वाड की टीम और फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुला लिया है। पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर मामले में पूछताछ में जुट गई है। वही जनपद में साल के पहले दिन हुई दूसरी हत्या से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। 
मिली जानकारी के अनुसार विक्टोरिया चर्च में साफ सफाई का काम करती थी। मृतिका की बहन रेटिना के अनुसार सुबह 8:00 बजे अपने काम पर चली गई थी। वही चर्च के गार्ड विवेक ने बताया कि वह विक्टोरिया की चीख सुनकर उसके कमरे की ओर गया, तो उसे खून से लतपथ देख आनन फानन में जिला अस्पताल ले गए। जब महिला की हालत बिगड़ने लगी तो महिला को काशी हिंदू विश्वविद्यालय ट्रामा सेंटर भेजा गया जहां उसकी मौत हो गई।
हत्या के मामले को लेकर एडिशनल पुलिस कमिश्नर एस.चिन्नापा ने बताया कि सुबह एक व्यक्ति के द्वारा मृतिका पर हमला किया गया था। मृतिका के बहन के आरोप के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, और उससे पूछताछ कर रही है। वही मृतिका के साथ जबरदस्ती किए जाने की बात पूछने पर एडिशनल कमिश्नर ने बताया कि फिलहाल महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, मौके पर उसके साथ मारपीट किया गया था। अन्य तथ्यों के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।