डमरुओं की डम-डम के साथ बाबा मसान का त्रिशूल लेकर शाही अंदाज में सपरिवार अयोध्या के लिए निकले काशी के डोमराजा
Jan 20, 2024, 15:58 IST
वाराणसी। अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए काशी से मेहमानों के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया है। इसी क्रम में शनिवार को काशी के डोमराजा अनिल चौधरी, राजमाता जमुना देवी के साथ परिवार से जुड़े तीन अन्य सदस्यों के साथ शाही अंदाज और शाही ठाट के साथ अयोध्या के लिए रवाना हुए। इस दौरान जय श्री राम और हर हर महादेव के नारों से श्मशान घाट गूंज उठा। वहीं डमरुओं के डम-डम की आवाज़ से माहौल शिवमय हो उठा।
डोमराजा परिवार अपने साथ काशी के बाबा मसान नाथ के प्रतीक के तौर पर चांदी का त्रिशूल भी अयोध्या ले जा रहा है। बताया जा रहा है कि त्रिशूल का वजन लगभग 3 किलो है, जिसकी कीमत लगभग 2 लाख रुपए है।
डोमराजा अनिल चौधरी ने बताया कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने उन्हें इस भव्य आयोजन में आमंत्रित करके काशी के पूरे डोमराजा परिवार का मान बढ़ाया है। यह उनके परिवार और समाज के लिए बेहद ख़ुशी की बात है। बता दें कि राजमाता जमुना देवी के साथ डोमराजा अनिल चौधरी, उनकी धर्म पत्नी सपना देवी, विक्रम चौधरी और आकाश पटेल भी उनके साथ अयोध्या के लिए रवाना हुए हैं।