ज्ञानवापी के पूरे परिसर का ASI सर्वे होगा या नहीं? मूल मुकदमे में अदालत में फैसला सुरक्षित

 
वाराणसी। ज्ञानवापी के मूलवाद की सुनवाई बुधवार को पूरी हुई। सिविल जज सीनियर डिवीज़न फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में बुधवार को लगभग दो घंटों तक दोनों पक्षों को सुना गया। अब इस मामले में अगली सुनवाई में फैसला आने की उम्मीद है। 


वादी विजय शंकर रस्तोगी की ओर से यह याचिका दायर की गई है, जिसमें स्वयंभू लार्ड विश्वेश्वर ज्योतिर्लिंग समेत सम्पूर्ण ज्ञानवापी परिसर के ASI जांच की मांग की गई है। कोर्ट परिसर में दो घंटे तक चली सुनवाई में कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। 

बता दें कि इस मामले में हाईकोर्ट ने पिछले दिनों सुनवाई करते हुए 6 माह में निस्तारण का निर्देश दिया था। जिसके बाद यह मुकदमा जिला न्यायालय में चल रहा था।