बनारस में कई सड़कों का चौड़ीकरण, डीएम ने पहड़िया से आजमगढ़ अंडरपास तक देखा निर्माण
वाराणसी। शहर में कई प्रमुख मार्गों का चौड़ीकरण का कार्य प्रगति पर है। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने मंगलवार को कचहरी चौराहे से पुलिस लाइन होते हुए पहड़िया मण्डी, मवइयां सारनाथ, लेढ़ूपुर , आज़मगढ़ अण्डर पास होते हुए सोयेपुर व पाण्डेपुर चौराहे तक निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान निर्माम की गुणवत्ता देखी। साथ ही कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों व संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। लापरवाही पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।
कचहरी चौराहे से पुलिस लाइन मार्ग पर सड़क के दोनों ओर मकानों पर कहीं नोटिस नहीं लगी थी न ही चिह्नांकन किया गया था। इस पर डीएम ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से सवाल किया। इसके बाद पहड़िया मण्डी के पास सड़क चौड़ीकरण की ज़द में आ रहे मंदिर को शिफ्ट कराने के लिए संबंधित क्षेत्र के लेखपाल को भूमि चिह्नित करने का निर्देश दिया।
उन्होंने मवइयां सारनाथ में मार्ग चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के लिए सरकारी जमीन चिह्नित करने और लेढ़ूपुर में रिंग रोड चौराहा संदहा में भी सरकारी जमीन की मापी कराने का निर्देश दिया। आज़मगढ़ अंडरपास के निकट सोयेपुर में सड़क चौड़ीकरण कार्य में बाधा बने हुए कई मकानों को हटाने के लिए सम्बंधित लेखपाल को मौके पर कार्रवाई न करने और लापरवाही करने पर जमकर डांट लगाई। साथ ही दो दिन में कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। भ्रमण के दौरान एक्सईएन पीडब्ल्यूडी, गंगा प्रदूषण नियंत्रण तथा राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।