‘वाराणसी में जल्द से जल्द हो सड़कों का चौड़ीकरण’ जिलाधिकारी का अधिकारियों को निर्देश – मार्ग में आने वाले पेड़ों की अविलंब कर लें कटाई

 
वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने विकास भवन में बैठक के दौरान जनपद में कराए जा रहे प्रमुख सड़कों के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के कार्यों को लेकर पीडब्लूडी एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। 

उन्होंने कहा कि सड़कों का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का त्वरित गति से किया जाय। मार्ग में पड़ने वाले चिन्हित धर्मस्थलों को सम्मानपूर्वक उपयुक्त स्थान पर स्थांतरित किया जाय। इस दौरान संबंधित विभाओं के वरिष्ठ अधिकारी गण अवश्य उपस्थित रहें। 

उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग से समन्वय स्थापित कर आवश्यकतानुसार शटडाउन लेकर सड़कों के चौड़ीकरण की जद में आने वाले पेड़ों की कटाई अविलंब करा ले। अवशेष विद्युत पोलो को भी तत्काल हटवाकर, समस्त बाधाओं का अविलंब समाधान करते हुए तेजी से निर्माण कार्य पूर्ण कराए जाने के कड़े निर्देश दिए।