वाराणसी में प्रदर्शन करने पहुंचे अमिताभ ठाकुर को आखिर क्यों एसीपी से मांगनी पड़ी माफ़ी, वायरल हुआ वीडियो

 

वाराणसी। पुलिस प्रताड़ना के मामले को लेकर वाराणसी के लंका थाने पर प्रदर्शन करने पहुंचे आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ को बुधवार को एसीपी से माफी मांगनी पड़ी। लंका थाने के बाहर पूर्व से निर्धारित पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन कार्यक्रम में पहुंचे अमिताभ ठाकुर को जब पता चला कि जिसके समर्थन में आए है, उसी पर पैसे की लेन-देन का आरोप है। 

जब एसीपी प्रवीण सिंह ने पूरे प्रकरण से अमिताभ ठाकुर को अवगत करवाया, तो अमिताभ ठाकुर भी शर्मिंदा हो गए। मीडिया के सामने अमिताभ ठाकुर ने पुलिस के अधिकारियों से माफी मांगते हुए, मामले में दोषी के ऊपर विधिक कार्रवाई करने की बात कही। वही अमिताभ ठाकुर के माफी मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।