ट्रक में वध के लिए पशु ले जाते समय गाड़ी पलटी, पकड़े जाने के डर से भागे, ढाई माह बाद चढ़े पुलिस के हत्थे

 
वाराणसी। कमिश्नरेट के रामनगर थाने की पुलिस ने गोकशी करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन सभी को विभिन्न क्षेत्रों में दबिश देकर गिरफ्तार किया है। इनमें 3 आरोपियों को लंका थाना क्षेत्र के नैपुरा से व 3 को चांदमारी ग्राउंड से गिरफ्तार किया है। 

गिरफ्तार सभी आरोपियों की पुलिस महीनों से तलाश कर रही थी। आरोपियों में सतीश नरेश दूबे जनपद जौनपुर, प्रभात सिंह जनपद भदोही, रामबाबू यादव उर्फ आनन्द यादव जनपद वाराणसी, श्यामबाबू जनपद वाराणसी, अभिषेक यादव चुनार जनपद मिर्जापुर व संजय गुप्ता मिर्जामुराद जनपद वाराणसी के रहने वाले हैं। सभी आरोपी बीते 13 जनवरी को ट्रक में घुमंतू पशुओं को लादकर ले जा रहे थे। इस दौरान टेंगरा मोड़ पर पकडे जाने के डर से मौके से फरार हो गये थे। पुलिस ने उस समय उनकी गाड़ी से 5 पशु बरामद किये थे। 

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि लोन की किश्त चुकाने और अन्य कामों से उन्हें पैसे की आवश्यकता थी। जिसके कारण वे राह से घुमंतू पशुओं को पकड़ते थे और वध के लिए चुनार भेज देते थे। इसके बदले में उन्हें जो पैसे मिलते थे, वह आपस में बाँट लेते थे। 13 जनवरी को टेंगरा मोड़ पर पशुओं को ले जाते समय गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसके बाद पकडे जाने के डर से भाग गये। 

गिरफ़्तारी करने वाली टीम

आरोपियों की गिरफ़्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक ओम प्रकाश वर्मा, उप निरीक्षक जय प्रकाश सिंह, उप निरीक्षक अमित कुमार त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल रविन्द्र सिंह, कांस्टेबल गौरव भारती, कांस्टेबल सुनील गौड़ व कांस्टेबल रणधीर गौड़ प्रमुख रूप से रहे।