पुलिस ने किया चालान तो पति ने घर पहुंचकर पत्नी की बेरहमी से की पिटाई, फिर घर नहीं आया वापस 

पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने पति का चालान कर दिया तो गुस्साए पति ने घर पहुंचकर पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी। इससे उसे गंभीर चोटें आईं। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित पति फरार हो गया। इसके बाद घर वापस नहीं आया। 
 

वाराणसी। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने पति का चालान कर दिया तो गुस्साए पति ने घर पहुंचकर पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी। इससे उसे गंभीर चोटें आईं। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित पति फरार हो गया। इसके बाद घर वापस नहीं आया। 

गिलट बाजार क्षेत्र की राजेश्वरी नगर कॉलोनी निवासी दीक्षा तिवारी की शिकायत पर शिवपुर पुलिस ने पति अतुल कुमार तिवारी का शांतिभंग में चालान कर दिया। जमानत पर छूट कर आने के बाद पति ने फिर पत्नी की पिटाई कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। 


पत्नी की पिटाई करने के बाद से घर छोड़ कर भागा हुआ है। दीक्षा ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 2013 में हुई थी। तब से उसके साथ मारपीट हो रही थी। शनिवार सुबह भी उसके पति ने उसे मारा पीटा, जिस पर शिकायत की थी।