जब बनारस में ठेले वाले ने राम मंदिर को दान की अपनी दिन भर की कमाई, जानिए काशी प्रांत से कितनी राशि भगवान श्री राम के चरणों में गई...
गौरतलब है कि आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद ने हिन्दुओं के आराध्य भगवान श्री राम मंदिर के निर्माण के लिए घर-घर जाकर चंदा इकठ्ठा करने का काम किया था। इस अभियान में काशी प्रांत के 27 जिलों में 50-50 कार्यकर्ताओं की 1506 टोलियों ने आस्थावानों से 25 लाख रुपए समर्पण राशि इकट्ठा की थी। इसके लिए आरएसएस ने बाकायदा 10,100 और एक हजार रुपए के कूपन भी देकर धनराशि इकट्ठी की है।
13 लाख से ज्यादा लोगों ने दिया 10 रुपए चंदा
काशी प्रांत में भगवान के प्रति सबसे ज्यादा लोगों एन अपनी आस्था दिखाई। यहां सबसे ज्यादा 10 रुपए के कूपन के जरिये 13 लाख 75 हजार 61 लोगों ने अपनी आस्था भगवान के प्रति दिखाई। चार लाख 85 हजार 494 लोगों ने 100 रुपये और 72 हजार 967 हजार लोगों ने एक हजार के कूपन के जरिये भव्य मंदिर निर्माण में अपना योगदान दिया। काशी प्रांत में 55,906 लोगों ने चेक और रसीद के जरिये दान अर्पित किए हैं। इसमें 21107 ने नकद लेकर रसीद प्राप्त की और 24,799 ने चेक के जरिये प्रभु श्रीराम के खाते में धनराशि दी।
100 अपने नाम और 10 बेटे के नाम
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुताबिक, राम जन्भूमि समर्पण राशि कलेक्ट करते समय एक अनोखी घटना घटी। नई सड़क क्षेत्र में जब एक ठेले वाले को पता लगा कि मंदिर निर्माण के लिए चन्दा इकठ्ठा किया जा रहे है। उसने अपने दिनभर की कमाई 110 रुपए भगवान श्री राम के नाम दान कर दी। ठेला व्यवसाई ने 100 रुपए का कूपन अपने नाम और 10 रुपए का कूपन अपने बेटे के नाम कटवाया। इस तरह उसने भगवान श्री राम के प्रति अपनी श्रद्धा दिखाते हुए मंदिर निर्माण में अपना योगदान समर्पित किया।
आरएसएस काशी प्रांत के प्रांत कार्यवाह मुरली पाल ने बताया कि काशी प्रान्त में अभियान के 25 लाख लोगों से 72 करोड़ रुपए समर्पण राशि इकट्ठी की गई। इसके साथ भी बहुत सारे भक्तों ने राम जन्मभूमि न्यास के खाते में समर्पण राशि ऑनलाइन ही भेज दी थी। कुल मिलाकर काशी प्रांत से कुल 92 करोड़ रुपए समर्पण राशि एकत्रित की जा चुकी है।