वाराणसी में साप्ताहिक योग शिविर का शुभारंभ, नमो घाट से विश्व को दिया योग से निरोग का संदेश
वाराणसी। आगामी 21 जून को मनाए जाने वाले 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में वाराणसी में रविवार सुबह नमो घाट पर साप्ताहिक योग शिविर का भव्य शुभारंभ किया गया। इस दौरान योग से निरोग रहने का संदेश दिया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से शुरू हुए इस वैश्विक अभियान की ऊर्जा अब काशी में नई ऊंचाइयों पर पहुंच रही है।
योग शिविर के दौरान मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने कहा, “प्रधानमंत्री ने योग को न केवल भारत, बल्कि पूरे विश्व में सम्मान और पहचान दिलाई है। महर्षि पतंजलि की इस भूमि काशी से निकला योग अब वैश्विक जुड़ाव का माध्यम बन चुका है और अनेक असाध्य रोगों का सरल उपचार भी।”
योग शिविर में बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत कार्यरत सैकड़ों अध्यापकों ने सक्रिय भागीदारी की। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी नागेन्द्र सरोज के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में बड़ी संख्या में शिक्षक समय से उपस्थित हुए और अनुशासित रूप से योगाभ्यास किया।
योग सत्र के दौरान विभिन्न योग विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को योगासन, प्राणायाम और ध्यान की विधियों का अभ्यास कराया तथा दैनिक जीवन में योग के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। शिविर के अंत में प्रतिभागियों को योग को अपनी जीवनशैली में शामिल करने और निरंतर योग अभ्यास करते रहने का संकल्प दिलाया गया।
इस आयोजन ने यह स्पष्ट कर दिया कि काशी न केवल आध्यात्मिक चेतना की राजधानी है, बल्कि स्वास्थ्य, अनुशासन और जागरूकता की दिशा में भी अग्रणी भूमिका निभा रही है। इस दौरान जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, सीडीओ हिमांशु नागपाल, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या सहित सैकड़ों शिक्षकों और योग प्रेमियों ने भाग लिया।
देखें वीडियो