बनारस में मौसम ने लिया यू टर्न, रिमझिम बारिश ने कराया ठंड का एहसास, जानिए कब बदलेगा मौसम
Feb 4, 2024, 21:08 IST
वाराणसी। जनपद में मौसम ने अचानक से यूटर्न लिया है। रविवार देर शाम हुई बारिश से एक बार फिर ठंड ने दस्तक दे दी है। बदले मौसम ने एक बार फिर से लोगों को ठंड का एहसास करा दिया है।
पिछले दो-तीन दिनों से लोगों को ठंड से राहत मिलने लगी थी। रविवार की शाम मौसम ने यूटर्न ले लिया। जिससे वाराणसी समेत पूरे पूर्वांचल का मौसम बदल गया। सड़कों पर लोग रिमझिम फुहारों से बचते नजर आए। शहरी क्षेत्रों में जहां रिमझिम फुहारों ने लोगों को भिगोया, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में तेज बारिश ने ठंड का एहसास कराया।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, फ़िलहाल मौसम के दो दिन ऐसे ही बने रहने की संभावना है। इस दौरान एक बार फिर से तापमान में गिरावट होगी और ठंड बढ़ेगी।